थर्मलपावर प्लांट्स में कोयले की फ्लाई ऐश के उपयोग पर कार्यशाला 13 फरवरी को

थर्मलपावर प्लांट्स में कोयले की फ्लाई ऐश के उपयोग पर कार्यशाला 13 फरवरी को
भोपाल।थर्मल पावर प्लांट्स में कोयले के जलने से प्राप्त सह उत्पाद (फ्लाई ऐश) के उपयोग पर केन्द्रित तीन दिवसीय संगोष्ठी 13 से 15 फरवरी तक आयोजित की जायेगी। Public Works Department, Madhya Pradesh एवं Department of Environment, Madhya Pradesh मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा 13 फरवरी को संगोष्ठी के शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवकरणीय ऊर्जा  मंत्री हर्ष यादव करेंगे।

होशंगाबाद रोड स्थित एएमपीआरआई (एडवांस्ड मटेरियल्स एण्ड प्रोसेसेस रिसर्च इंस्टीट्यूट) के ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाली इस संगोष्ठी में फ्लाई ऐश के उपयोग पर गहन विचार-विमर्श किया जायेगा। खासतौर पर सीमेंट, ईंट, सड़क निर्माण, बाँधों, फ्लाई ओवर्स, बंजर भूमि के सुधार, खानों के भराव और आवासीय एवं औद्योगिक भवनों के निर्माण में इस्तेमाल की संभावनाओं तथा उसके क्रियान्वयन पर चर्चा की जायेगी।संगोष्ठी के समापन सत्र के मुख्य अतिथि खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल रहेंगे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive