Editor: Vinod Arya | 94244 37885

खराब रोड के कारण 108 एंबुलेंस में हुआ प्रसव,जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ्य

खराब रोड के कारण 108 एंबुलेंस में हुआ प्रसव,जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ्य

सागर। सड़क खराब होने के कारण अस्पताल पहुचने में देरी लगने के कारण 108 एम्बुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराने का मामला सामने आया है। सागर जिले की बांदरी 108 एम्बुलेंस पायलट रामकृष्ण राय ने बताया कि  मोतीनगर थाना अंतर्गत पागारा रोड पर  ईट के भट्टे पर काम कर रही महिला आरती अहिरवाल २४वर्ष निवासी लिंप (जैसीनगर) गर्भवती महिला को पगारा से जिला अस्पताल ले जाना था। तभी रोड खराब और ट्रैफिक होने के कारण
अस्पताल ले पहुंचने में समय लग रहा था।
और गर्भवती महिला की पीड़ा बढ़ती जा रही थी।स्थिति को देखते हुए 108 के डॉक्टर शेख अजहर ने एम्बुलेंस में ही महिला का प्रसव कराया और मां और बच्चे को सुरक्षित जिला अस्पताल में भर्ती कराया। 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive