माँ नर्मदा जयंती पर निकली 108 मीटर की चुनरी यात्रा

माँ नर्मदा जयंती पर निकली 108 मीटर की चुनरी यात्रा
सागर। मां नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य में चमेली चौक माॅडल स्कूल के पास श्री डूठावली हनुमान मंदिर के पास मां नर्मदा जी की विषाल प्रतिमा का सुबह पवित्र नदियों के जल, दूध, दही एवं पंचामृत आदि से अभिशेक, पूर्ण श्रृंगार एवं पूजा अर्चना एवं महाआरती संतोश सोनी एवं उनके परिवार के द्वारा की गयी। पूजन एवं महाआरती में सैकड़ों भक्त षामिल हुए। 
इस अवसर पर मां नर्मदा जी की 108 मीटर की भव्य चुनरी यात्रा पंडित विपिन बिहारी एवं अमित रामजी दुबे, सिंटू कटारे, जितेन्द्र सिंह चावला के नेतृत्व में जनता स्कूल पुरव्याउ टौरी से निकाली गई ।जो चकराघाट कोतवाली बड़ा बाजार होते हुए माॅडल स्कूल के पास मंदिर परिसर में पहुंची तत्पष्चात मां नर्मदा जी को 108 मीटर की भव्य चुनरी समर्पित कर महाआरती की गई। चुनरी यात्रा का जगह-जगह धर्मप्रेमी बंधुओं ने स्वागत किया। 
चुनरी यात्रा में पुजारी छोटु पंडा, पं. बद्री प्रसाद षुक्ला, अजय दुबे, पप्पू गुप्ता, लक्ष्मन सिंह ठाकुर, बसंत चैरसिया, अभिशेक सोनी, राजू षुक्ला, धर्मेन्द्र महाराज, केदार पंडा, डालचंद सेन, दीपक नगार्च, कमल चैरसिया, राहुल सोनी, माखन लाल सोनी, मनु सोनी, नितिन पचैरी, विक्की तिवारी, गोवर्धन रैकवार, सीताराम तिवारी, मयंक तिवारी, रिम्पी गर्ग, अवधदीप दुबे सहित सैकड़ों की तादाद में भक्तगण एवं माताएं बहने षामिल हुयीं। कार्यक्रम संयोजक संतोश सोनी मारूती ने सभी भक्तों को धन्यवाद देते हुए प्रसाद वितरण किया। 

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive