श्री रावतपुरा सरकार के सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा श्री ललिता सहस्त्रार्चन अनुष्ठान 10 से 16 फरवरी तक सागर में

श्री रावतपुरा सरकार के सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा श्री ललिता सहस्त्रार्चन अनुष्ठान 10 से 16 फरवरी तक सागर में

सागर। परमपूज्य अंनत श्री विभूषित श्री रविषंकर जी महाराज रावतपुरा सरकार के सानिध्य में श्रीमद भागवत कथा श्री ललिता सहस्त्रार्चन अनुष्ठान अंखण्ड श्रीमद भागवत मूलपाठ का आयोजन 10 से 16 फरवरी तक भोपाल रोड स्थित किया जा रहा है।

रविवार को श्रीमद भागवत कथा महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। भोपाल रोड स्थित लेहदरा नाके पर विषाल प्रवेष द्वार का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही मार्ग के दोनो ओर श्रीमंत रावतपुरा सरकार पोस्टर बैनर लगाये गये है। कार्यक्रम स्थाल पर भव्य मंच तैयार किया गया है। मंच के दूसरी ओर वाहन पार्किंग व्यवस्था की गई है।
श्री रावतपुरा सरकार ट्रस्ट के सुनील महाराज ने बताया कि कार्यक्रम की षुरूआत कलष यात्रा से होगी। सोमवार को सुबह 9 बजे बडा बाजार स्थित श्री रामबाग मंदिर से प्रांरभ होगी। कलष यात्रा बाईसा मोहल्ला, मोती नगर होते हुये, भोपाल रोड लेहदरा नाका स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी। सुबह 11 बजे से श्रीमद भागवत कथा प्रारंभ होगी। उन्होंने बताया कि कथा व्यास पंडित अंकित पचौरी रावतपुरा धाम द्वारा की जायेगी। मंगलवार से कथा दोपहर 1 बजे से 5 बजे आयोजित की जायेगी।

10 फरवरी से 16 फरवरी
श्री रावतपुरा सरकार ट्रस्ट के सुनील महाराज ने बताया कि प्रतिदिन प्रात 8.30 बजे गुरूदेव श्री रावतपुरा सरकार की प्रार्थना का आयोजन किया जायेगा। कथा व्यास पंडित अंकित पचौरी द्वारा श्रीमद भागवत कथा दोपहर 1 बजे से साय 5 बजे आयोजित किया जायेगा। षाम 6 बजे गुरूदेव प्रार्थना एवं भंजन का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पूर्णहुति एवं भंडारा प्रसादी रविवार 16 फरवरी को दोपहर 1 बजे से आयोजित किया जायेगा।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive