Editor: Vinod Arya | 94244 37885

श्री रावतपुरा सरकार के सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा, श्री ललिता सहस्त्रार्चन अनुष्ठान,10 से 16 फरवरी तक सागर में

श्री रावतपुरा सरकार के सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा, श्री ललिता सहस्त्रार्चन अनुष्ठान,10 से 16 फरवरी तक सागर में 

सागर। परमपूज्य अनंत श्री विभूषित श्री रविशंकर जी महाराज "रावतपुरा सरकार के सानिध्य में  में श्रीमद् भागवत कथा, श्री ललिता सहस्त्रार्चन अनुष्ठान,अखण्ड श्रीमद् भागवत् मूलपाठ का आयोजन  10 से 16 फरवरी तक सागर में किया जा रहा है। बिजौलिया फार्म, भोपाल रोड, लेहदरा नाका-सागर पर समस्त आयोजन होगा।
श्री रावतपुरा सरकार भक्त मंडल सागर ने बताया कि यह बड़े सौभाग्य का विषय है कि श्रीमद् भागवत गीता वेद और उपनिषदों का सार है एवं सकल शास्त्रों काफल है जिसके श्रवण एवं आस्वादन करने से श्रीहरिः हृदय में आते हैं।लोक कल्याणार्थ, सुख समृद्धि, शांति एवं पर्यावरण रक्षार्थपरमपूज्य अनंत श्री विभूषित श्री रविशंकर जी महाराज "रावतपुरा सरकारके सान्निध्य में श्रीमद् भागवत कथा, श्री ललिता सहस्त्रार्चन अनुष्ठान,अखण्ड श्रीमद् भागवत् मूलपाठ का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम इस प्रकार है।
दस फरवरी को रामबाग मंदिर से कार्यक्रमस्थल तक कलश यात्रा निकलेगी।श्रीमद भागवतकथा
10 फरवरी से 16 फरवरी 2020।
कथा व्यास- पंडित अंकित पचौरी (रावतपुरा धाम)कथा समय -अपराह्न- 1:00 से सायंः- 5:00श्री रामार्चन यज्ञशनिवार 15 फरवरी
सुंदरकाण्ड पाठ,मंगलवार 11 फरवरी को होगा। कार्यक्रम में प्रतिदिन प्रार्थनाप्रातः- 8:30 से, सायंः-6:00 सेप्रतिदिन भजन संध्यारात्रि:- 8:00 सेपूर्णाहुति व भण्डारा प्रसादी रविवार 16 फरवरी को  अपराह्न- 1:00 से होगा। कार्यक्रम बिजौलिया फार्म, भोपाल रोड, लेहदरानाका ,सागर में आजोजित किये गए है । आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है। इस मंगलमय आयोजन में आप सपरिवार आमंत्रित है।
श्री रावतपुरा सरकार भक्त मंडल, सागर के 
श्री अजय ठाकुर,श्री सुंदरलाल जी,श्री सीएल नामदेव,श्री आर एस श्रीवास्तव,श्री राजीव रमण चौबे, श्री आनंद तिवारी,श्री समर्थ दीक्षित श्री नरेश गुप्ता, श्री रत्नेश रावत,संजय पांडे श्री वरदान भाई सहित सभी ने आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive