Editor: Vinod Arya | 94244 37885

स्टूडेंट पुलिस योजना के तहत स्कूलो में दिया सुरक्षा सम्बन्धी प्रशिक्षण

स्टूडेंट पुलिस योजना  के तहत स्कूलो में दिया सुरक्षा सम्बन्धी प्रशिक्षण
सागर ।  पुलिस द्वारा संचालित स्टूडेन्ट पुलिस केडिट (एस.पी.सी.) योजना के अंतर्गत जिले के कुल 16 शासकीय विद्यालयों का चयन किया गया है ।जिसमें एस.पी.सी.के सदस्य केडिट्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनके  ट्रेनिंग की प्रक्रिया सात जनवरी से शुरू की गई है । यह  17 जनवरी 2020 तक चलेगी। 
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी  ने बताया कि 
स्टूडेन्ट पुलिस केडिट योजना केजरिये चुने गये विद्यार्थियों को पुलिस विभाग से जुडने एवं उसे जानने का अवसर प्राप्त होगा एवं इस योजना
के अंतर्गत एक विद्यार्थी समाज सुरक्षा के प्रति पुलिस के साथ अपनी सक्रिय साझेदारी को समझ सकेगा। उन्होंने बताया कि इसमे महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं सामुदायिक पुलिसिंग को बढावा देने हेतुसागर पुलिस द्वारा स्टूडेन्ट पुलिस केडिट (एस.पी.सी.) योजना ,पिक निर्भया मोबाइल एवं 03 शक्ति मोबाइल  संचालित की जा रही है।
भैसा और विठ्ठल नगर स्कूल में पहुची टीम
 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैसा नाका सागर एवं शासकीय हाईस्कूलविठ्ठलनगर सागर में एस.पी.सी.के सदस्यों के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में ASP राजेश व्यास एस.पी.सी.के सदस्य केडिट्स को "भारतीय संविधान की प्रस्तावना" के जरिये आम नागरिकों को प्राप्त अधिकार एवं उसके कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया गया। महिला थाना प्रभारी उप निरीक्षक नेहा सिंह गुर्जर द्वारा एसपीसी के सदस्य केडिट्स को महिला अपराधों के संबंध में एवं उसकीरोकथाम के बारे में बताया गया एवं उनि.कमल किशोर मौर्य थाना कोतवाली द्वारा केडिट्स को पुलिस कार्यप्रणाली के संबंध में विस्तार से बताया गया। नए स्वरूप में आई  पिंक निर्भया मोबाइल द्वारा एमएलबी स्कूलमें छात्राओं को संबोधित किया गया एवं महिला संबंधी अपराधों एवं उसकी रोकथाम के संबंध में विस्तार सेबताया गया। शक्ति मोबाइल 02 द्वारा शासकीय कन्या शाला बाघराज वार्ड सागर एवं ज्ञानोदय छात्रावास मेंबालिकाओं से चर्चा कर महिला संबंधी अपराधों के संबंध में बताया गया। उप निरी.ऋचा गर्ग थाना
कोतवाली द्वारा निर्भया मोबाइल एवं शक्ति मोबाइल के साथ निगम मार्केट कटरा बाजार में महिला जनचौपाल आयोजित कर महिलाओं को महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम व हेल्पलाईन नंबरों के संबंध मेंविस्तृत जानकारी दी गई।
इन स्कूलो में हो चुका प्रशिक्षण 
चयनित स्कूलो में प्रशिक्षण के तहत  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरनगर सागर एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोराजी लक्ष्मीपरा सागर में मंगलवार को एस.पी.सी.के सदस्यों द्वारा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । ।शासकीय उच्चतर माध्य विद्यालय गौरनगर में प्रशिक्षण दौरान प्राचार्य जी पी. सक्सेना एवं स्टाफ एवंएस.पी.सी. के केडिटस व शासकीय उच्चतर माध्य विद्यालय मोराजी लक्ष्मीपुरा सागर में प्राचार्य ए.के.जैन एवं स्टाफ व एन.पी.सी.के केडिट उपस्थित रहे। । प्रशिक्षण दौरान आरक्षक रजनी मिश्रा, महिला थाना
सीसीटीव्ही कंट्रोल रुम सागर के सचित व आर विशाल भी उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive