Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जिंदा जलाए गए दलित युवक की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत

जिंदा जलाए गए दलित युवक  की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत
सागर।सागर में एक घटना में दलित युवक में जले युवक की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई। उसे पाँच युवकों  ने जिंदा जला दिया था। इसके सभी आरोपी गिरफ्तार  है। इस घटना को लेकर सियासत भी गरमाई है । कमलनाथ सरकार ने सरकारी खर्चे पर इलाज के लिए दिल्ली भेजा था।
सागर में धर्म श्री स्थित अयोध्या बस्ती में 14 जनवरी को  जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किए जाने पर पीड़ित व्यक्ति धन प्रसाद अहिरवार को  21 जनवरी को शासन के द्वारा एयर एंबुलेंस से सफदर जंग अस्पताल नई दिल्ली में भर्ती कराया गया था । जहा इलाज के दौरान आज सुबह उसका निधन हो गया। इसकी सूचना परिजन को दे दी गई है । उसके शव का  पीएम कराने के बाद  दिल्ली से सागर लाया जाएगा। संभवतया कल शुक्रवार को अन्तिम सँस्कार होगा।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive