Editor: Vinod Arya | 94244 37885

शराबी शिक्षक को किया ,कलेक्टर ने निलंबित, चार दिन से गैरहाजिर भी थे

शराबी शिक्षक को किया ,कलेक्टर ने निलंबित, चार दिन से गैरहाजिर भी थे
सागर। कलेक्टर प्रीति मैथिल ने सागर की शासकीय माध्यमिक स्कूल  रजोआ के  उच्च श्रेणी शिक्षक   मोती लाल कोरी को निलंबित कर दिया है । ये शिक्षक कल बुधवार को  शराब के नशे में स्कूल पहुच गए थे । जब प्राचार्य एम ड़ी त्रिपाठी को पता चला तो तत्काल 100 डायल बुलवाई और पुलिस के हवाले किया था। उनकी जांच रिपोर्ट के बाद निलबित हुए।
जानकारी के मुताबिक मोतीलाल कोरी चार दिवस कर्तव्य से वगैर सूचना के अनुपस्थित थे। और 22 जनवरी  को संस्था में शराब
पीकर कर उपस्थित होकर आमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया।,जिस कारण से संस्था के शिक्षकएवं छात्राएँ भयभीत हुई । संस्था सुबह पाली में हायर सेकेन्ड्री प्री बोर्ड परीक्षा होने के कारणछात्र-छात्राओं एवं शिक्षको को परेशानी हुई। प्राचार्य द्वारा 100 डायल कर पुलिस को सूचना दीगई । श्री कोरी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पुलिस थाना मोतीनगर ले आई। श्री कोरी के प्रथमदृष्टा दोषी पाये जाने पर उनका कृत्य म0प्र0 सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 का उल्लघनहोकर म0प्र0 सिविल सेवा (वर्गीकरण,नियंत्रण एव अपील नियम 1986 के तहत दण्डनीय है।अतएव, म0प्र0 सिविल सेवा (वर्गीकरण,नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 केतहत श्री मोतीलाल कोरी शिक्षक,शास0माध्यमिक शाला रजौआ,विकास खण्ड सागर जिला सागरको तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर,मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी,रहली नियत किया जाता है। संबंधित को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की
पात्रता होगी।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive