कॉलेज में सुपर स्पेशिलिटी यूनिट प्रारंभ कराने चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. साधौ से पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने की चर्चा।
सागर।सागर संभाग के विभिन्न रोगों के मरीजों को शुलभ एवं सरल उपचार मुहिया कराने तथा सागर से बाहर इलाज कराने जाने से पड़ने वाले आर्थिक बोझ को कम करने के लिए बुंदेलखण्ड मेडिकल कॉलेज सागर में विभिन्न सुपर स्पेशिलिटी यूनिट प्रारंभ कराए जाने को लेकर म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने सागर प्रवास पर आयीं म.प्र. शासन की चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ से चर्चा कर बुंदेलखण्ड मेडिकल कॉलेज सागर में सुपर स्पेशिलिटी यूनिट जिनमें हृदय रोगियों के लिए कार्डियल यूनिट, कैंसर रोगियों के लिए कैंसर सुपर स्पेशिलिटी यूनिट, न्यूरो सुपर स्पेशिलिटी सेंटर प्रारंभ कराने तथा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के सहायतार्थ एक शव वाहन तथा एक एंबूलेंस सुविधा मुहैया कराने की बात कही। श्री चौधरी ने मंत्री डॉ. साधौ से कहा कि बुंदेलखण्ड क्षेत्र के संभागीय मुख्यालय सागर पर स्थित बीएमसी सहित जिले के शासकीय अस्पतालों में सुपर स्पेशिलिटी यूनिटों के अभाव में विभिन्न रोगों से ग्रसित मरीजों को जिले से बाहर भोपाल, नागपुर, दिल्ली आदि इलाज के लिए जाना पड़ता है जिस कारण उन पर लाखों रूपये का आर्थिक बोझ भी आता है। सागर संभाग के विभिन्न बीमारियों के मरीजों को मान. मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी की मंशानुसार शुलभ एवं सरल उपचार मुहैया कराने के लिए बुंदेलखण्ड मेडिकल कालेज सागर में विभिन्न यूनिटों में सुपर स्पेशिलिटी यूनिट प्रारंभ किया अत्यंत आवश्यक है जिस पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ ने शीघ्र अतिशीघ्र कार्यवाही कर विभिन्न यूनिट प्रारंभ कराने की बात कही। इस दौरान मुख्य रूप से जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्षद्वय अखिलेश मौनी केशरवानी, देवेन्द्र पटैल, जितेंद्र सिंह चावला,युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान, एल्डरमेन पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर, आर.आर. पाराशर, एड. राजेश दुबे, ठा. लगन सिंह, सुरेन्द्र सिंह चावड़ा, सुरेन्द्र करोसिया, एम.आई. खान, डॉ. जीवनलाल, पुरुषोत्तम शिल्पी, गोविंद सिंह, शरद राजा सेन, रवि पटैल, संजय सिंह, अनिल कुर्मी,पुष्पेंद्र सिंह, अवदेश सिंह,राशिद खान,डॉ. जीवनलाल, डॉ. मेहमूद खान, राहुल जैन, मुल्ले चौधरी, दिलीप रावत, राहुल सिंह, अम्बुज सिंह,शतीस कुमार, राजेश श्रीवास, अफजल खान, सुनील चौधरी,कृष्णा सेन,राजकुमार, गंगाराम केमले,आकाश साहू,शिवा राठौर, वीरेंद्र महावते, सत्यनारायण पटैल,रघुवीर अहिरवार, संदीप चौधरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें