नेशनल लोक अदालत के संबंध में जिला न्यायाधीश ने ली प्रशासनिक अधिकारियों के बैठक
सागर । जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के.पी.सिंह के मार्गदर्शन में 8 फरवरी को जिला न्यायालय, परिवार न्यायालय, श्रम न्यायालय एवं समस्त तहसील न्यायालयों में आगामी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि न्यायालयों में लंबित प्रकरणो में, आपराधिक शमनीय प्रकरण, पराक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, बैंक/मनी रिकवरी संबंधी मामलें, एम.ए.सी.टी. प्रकरण (मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण), श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जल कर/बिल संबंधी (सिर्फ शमनीय प्रकरण), वैवाहिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, सेवा मामलें जो सेवा निवृत्त संबंधी लाभां से संबंधित है, राजस्व प्रकरण (सिर्फ जिला/उच्च न्यायालयों में लंबित), दीवानी इत्यादि मामले, इसके अलावा प्रीलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) के अंतर्गत पराक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, मनी रिकवरी संबंधी मामले, श्रम विवाद संबंधी मामले, विद्युत एवं जल कर/बिल संबंधी (सिर्फ शमनीय प्रकरण), दूरसंचार के बकाया लैण्डलाईन/मोबाइल बिल संबंधी प्रकरण, आपराधिक शमनीय प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, दीवानी इत्यादि मामलें महत्वपूर्ण है, जिनमें प्रकरणों का निराकरण आपसी समझौते के आधार किया जायेगा।
लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के लिये जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, सहित जिले के अन्य अधिकारियों की मीटिंग ली गई। जिसमें जिला न्यायाधीश के द्वारा आगामी नेशनल लोक अदालत दिनांक 08 फरवरी, 2020 के लिये अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती विधि सक्सेना, डी.एफ.ओ. श्री प्रशांत सिंह, टी.डी.एम बी.एस.एन.एल. श्री पुष्पेन्द्र सिंह राठौर, अधीक्षण अभियंता एम.पी.ई.बी. श्री शिशिर कुमार श्रीवास्तव, केन्द्रीय जेल अधीक्षक श्री संतोष कुमार सोलंकी एवं बैंक व बीमा कंपनियों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहें। स
कलेक्टर और एसपी ने न्याय वाटिका में वृक्षारोपण किया
जिले में आगामी 8 फरवरी को लोक अदालत के आयोजन के संबंध में बुलाई गई बैठक बाद न्याय वाटिका में वृक्षारोपण किया गया। जिला न्यायालय परिसर स्थित न्याय वाटिका में जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री केपी सिंह की उपस्थिति में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक और पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती विधि सक्सेना सहित उर्जा विभाग, बीएसएनएल, नगर निगम, केन्द्रीय जेल के अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें