हर वर्ष यूं ही लगेगा मेला ,बस आपका आशीर्वाद चाहिए --सांसद राजबहादुर डोहेला महोत्सव का समापन

हर वर्ष यूं ही लगेगा मेला ,बस आपका आशीर्वाद चाहिए --सांसद राजबहादुर
डोहेला महोत्सव का समापन
 
सागर। मेले जैसी परंपरा को विधायक भूपेंद्र सिंह ने बनाकर रखा है 6 साल पहले डोहेला किले और मंदिर का जीर्णोद्धार करवाकर मकर संक्रांति पर मेले को शासकीय स्वीकृति दिलाकर अपना संकल्प पूरा किया है। यह बात सागर लोकसभा से सांसद राजबहादुर सिंह ने डोहेला महोउत्सव के अंतिम दिन मेले के समापन पर कही।सांसद राजबहादुर ने अगले वर्ष मेले के आयोजन में मेरी भी सहभागिता रहे ऐसी मेरी इच्छा है ।आज साबित हो गया है ,अच्छे मन की सोच से ऐसे ही कार्यक्रम,विकास देखने को मिलता है।
अंतिम दिन झूमे दर्शक
डोहेला उत्सव के अंतिम दिन नए पुराने गीतों को सुनाकर हजारों श्रोताओं को नाचने झूमने पर मजबूर कर  दिया। तुम ही हो..खुदा हो गए देखते देखते ...रश्क कमर,खाइके पान बनारस वाले गीत पर सांसद और लखन सिंह  को नचाया इससे पहले सांसद राजबहादुर, लखन सिंह, सी एम  ओं ,तहसीलदार, व अन्य लोंगों ने पार्श्व गायिका  सुप्रिया जोशी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया कार्यक्रम के अंत तक सुनने और देखने महिलाओं,युवा,युवतियों, बच्चों के आने का सिलसिला जारी रहा।लखन सिंह ने तीनों दिन इस संगीत व मनोरंजन के कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाले मध्यप्रदेश शासन,नगरपालिका, बिजली विभाग,पी डब्ल्यू डी विभाग,पुलिस प्रशासन, पार्षद गणों,पत्रकारो,और खुरई की अनुशासित जनता का आभार प्रकट किया ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive