सागौन लकड़ी चोरों के हमले में वनरक्षक घायल, कुल्हाड़ी से किया हमला
@दीपक चौरसिया
सागर। सागर जिले के देवरी के नौरादेही अभ्यारण में एक वन रक्षक पर सागोन लकड़ी चोरों द्वारा कुल्हाड़ी से चार लोगों ने मिलकर जानलेवा हमला किया गया।घटना देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम जोगीपुरा की है।
घायल वनरक्षक घनश्याम तिवारी ने बताया कि वह अपने साथी बन रक्षक राजेंद्र राय के साथ जोगीपुरा भीड़ में गया था जहां एक सागौन का पेड़ कटा हुआ मिला। जिसकी पता साजी के लिए उन्होंने बैलगाड़ी के निशान के आधार पर बीट के पास एक खेत के बाहर पहुंचे ,तो वहां पर काटी गई सागौन की लकड़ी पड़ी मिली ।जब वह उसकी नाप जोख करने लगा तो खेत के बाहर दलसिंह, महेश पिता दल सिंह छोटन और अपने तीन साथियों के साथ आए और कुल्हाड़ी के उल्टे बैट से जानलेवा हमला कर दिया जिससे उनके सिर में चोट आई हैं। उनकी वर्दी और कैप फाड़ दिए तथा उनकी बाइक छीन कर भाग गए।
सूचना मिलने पर नौरादेही वन मंडल के कर्मचारियों ने घायल वनरक्षक घनश्याम तिवारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए ।
देवरी थाने की उपनिरीक्षक वीणा विश्वकर्मा के अनुसार पुलिस थाना देवरी में आरोपितों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने वनरक्षक की रिपोर्ट के पर धारा 353 332 186 323 506 294 एवं 34 के तहत मामला 4 आरोपितों के विरुद्ध दर्ज कर लिया है घटना के बाद सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें