Editor: Vinod Arya | 94244 37885

ग्रामीण ने किसान पर चलाई बंदूक,मामला संदिग्ध ,आरोपी फरार

ग्रामीण ने  किसान पर चलाई बंदूक,मामला संदिग्ध ,आरोपी फरार 

@बृजेन्द्र रैकवार 
सागर । सागर जिले के जैसीनगर थाना अंतर्गत ग्राम मोचल में गांव कें रहने वाले सुरेन्द्र अहिरवार ने किसान राजेंद्र लोधी पर अपनी 12 बोर की बंदूक से गोली चला दी और गोली जाकर किसान के बाएं हाथ पर लगी जिसका इलाज बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में चल चल रहा है। 
पूरे मामले की जांच कर रहे जैसीनगर थाना के एएसआई एनएस सेंगर ने बताया कि सागर के सुभाष नगर में रहने वाले राजेंद्र लोधी मोचल गांव में 1 साल के ठेके पर 4 एकड़ जमीन लेकर खेती करता है । मंगलवार की दोपहर खेत पर प्याज लगवा रहा था तभी वहां मोचल गांव का रहने वाला सुरेंद्र अहिरवार अपनी 12 बोर की बंदूक लेकर आया और राजेंद्र लोधी के पैर पड़े और बैठ गया और फिर सीधे खड़े होकर राजेंद्र लोधी से गाली गलौज करने लगा और जान से मारने के उद्देश्य अपनी बंदूक से फायर कर दिया राजेंद्र लोधी के घूम जाने से गोली सीने पर ना लगकर उसके बाएं हाथ पर लगी जिसका इलाज मेडिकल कालेज मे  चल रहा है। पूरे घटना का कोई स्पष्ट कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है फिलहाल फरियादी ने पुरानी बुराई बताई है ।  आरोपी सुरेंद्र अहिरवार पर धारा 294 , 307 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।वही घायल राजेंद्र लोधी का कहना है कि मेरा किसी भी प्रकार का वाद विवाद नहीं था उसका भाई  मेरे यहां ट्रैक्टर भी चलाता है इस वजह से पूरा मामला संदिग्ध नजर आ रहा है वहीं आरोपी के गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive