Editor: Vinod Arya | 94244 37885

रहली में महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय खोलने की मांग ,सौंपा ज्ञापन

 रहली में महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय खोलने की मांग ,सौंपा ज्ञापन
सागर। सागर जिले के  रहली कॉलेज के छात्र छात्राओं और नगर छात्रों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी के नाम उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के नाम एस डी एम को ज्ञापन सौंपा ।
रहली महाविद्यालय में लंबे समय से वाणिज्य संकाय की मांग की    जा रही है ।महाविद्यालय के छात्र योगेन्द्र सिंह ने बताया एक सप्ताह में मांग पूरी नही हुई तो शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन करेगे बताया कॉलेज में वाणिज्य संकाय न होने के कारण छात्र छात्राओं को बाहर प्रवेश लेना पड़ रहा है ।जिससे छात्र छात्राओं को परेशानी हो रही है । छात्रों की मांग है कि रहली महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय की कक्षाओं को विधिवत प्रारंभ करवाने की कृपा करें  उपस्थित छात्र संघ के अरुण पटेल पूर्व संयोजक निकेतन शुक्ला ,पूर्व नगर मंत्री अनुज मुदगल , सत्यम पाडेय , मनोहर कुर्मी , अंजली राज , अंशुल ठाकुर ,हेमतला सेन , अनुज सेन अनेक छात्र उपस्थित रहे ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive