"ब्रेथलेस" किताब बताती है कि स्वस्थ बाघ यानी अच्छा जंगल और पर्यावरण का सरक्षंण
पत्रकार देशदीप सक्सेना की किताब
भोपाल ।पिछले कुछ समय से पत्रकारों की प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया दोनो क्षेत्रो में लंबा अनुभव रखने वालों की किताबें सामने आई है । अपने अनुभव और संघर्षों पर केंद्रित। हाल ही में ऐसे ही श्री देशदीप सक्सेना जो पिछले 30 सालों से प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े हुए है। पर्यावरण ,वन एवं वन्य जीव जंतुओं से लगाव और विभिन्न जंगलों में घूमते हुए बाघ और अन्य जानवरों को पास से देखना तथा छत्तीसगढ़ के जंगलों में नक्सलियों के साथ बिताये समय में ,वन्य प्राणियों की कई दिनों तक देखी गई दुर्दशा ने श्री देशदीप को पुस्तक लेखन के लिये प्रेरित किया।उनकी लिखी पुस्तक ' ब्रेथलेस' का विमोचन प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल लिटरेचर एवं आर्ट फेस्टिवल के शुभारंभ के साथ किया।
'ब्रेथलेस' 13 देशों में पाये जाने वाले बाघों पर आधारित एक मात्र ऐसी पुस्तक है जिसमें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय ऎसी रिसर्चस को शामिल किया गया है जो आमतौर से आमजन तक पहुँच ही नहीं पाती।श्री देशदीप ने इस पुस्तक के माध्यम से जलवायु परिवर्तन से बाघों के ऊपर होने वे प्रभावों के प्रति भी ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया है।'ब्रेथलेस' एक सोच है जो ये बताती है कि स्वस्थ बाघ यानी अच्छा जंगल।।मात्र बाघो की संख्या दुगनी करना ही लक्ष्य नहीं होना चाहिए वरन बाघो को उनकी जिंदगी जीने की जंग लड़ने में पर्यावरण संरक्षण कर उन्हें उनका हक़ देने का प्रयास करना चाहिए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें