Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कुमारी रिद्धि ने बढ़ाया सागर का मान, जायेगी जापान

कुमारी रिद्धि ने बढ़ाया सागर का मान, जायेगी जापान
सागर ।शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सागर की छात्रा कुमारी रिद्धि तिवारी का चयन भारत सरकार की विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय द्वारा सकुरा प्रोग्राम के अंतर्गत यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम मैं जापान जायेगी।
सागर की एक्सीलेंस स्कूल की छात्रा कुमारी रिद्धि तिवारी का चयन सकुरा प्रोग्राम के अंतर्गत पिछले वर्ष इंस्पायर अवार्ड में टॉप 60 मॉडल में चयन होने की आधार पर किया गया है इस यात्रा में छात्रों को जापान की विज्ञान एवं तकनीक का अध्ययन करीब से करने का अवसर प्राप्त होता है। कुमारी रिद्धि की यह जापान यात्रा सागर के षिक्षा के इतिहास में बड़ी उपलब्धि है। कुमार रिद्धि ने विगत वर्ष इंस्पायर अवार्ड प्रदर्षनी में विद्यालय के प्राचार्य डा. आरके बैघ के मार्गदर्षन में सौर पैनल की क्षमता अभिवृद्वि का मॉडल तैयार किया था। डा. बैघ ने बताया कि प्राप्त निर्देषों के अनुसार कुमार रिद्धि अप्रैल, जून एवं नवम्बर में जाने वाले किसी भी दल वाल विज्ञानिकों के साथ जापान जायेगी।  इस उपलब्धि पर कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, संयुक्त संचालक लोक षिक्षण डा. आर.एन. शुक्ला एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री महेंद्र प्रताप तिवारी एडीपीसी श्री गिरीश मिश्रा एवं उत्कृष्ट विद्यालय के साला परिवार ने रिद्धि को बधाई दी है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive