Editor: Vinod Arya | 94244 37885

फेसबुक पोस्ट की अश्लील फोटो ,बीफार्मा की छात्रा ने आत्महत्या

फेसबुक पोस्ट की अश्लील फोटो ,बीफार्मा की छात्रा ने आत्महत्या
सागर । मध्यप्रदेश के सागर के एक निजी कालेज  में पढ़ने वाली बीफार्मा की 20 वर्षीय छात्रा रूपल मालवीय  ने  लाखा बंजारा तालाब में डफरिन अस्पताल के सामने कूदकर जान दे दी । छात्रा को मालथौन तहसील  का   भास्कर पांडे नामक युवक से परेशान  करता था। ये उसके साथ कालेज में ही पड़ता था।  ये युवक और उसके परिजन उस पर लगातार शादी का दवाब बना रहे थे वहीं भास्कर पांडे ने उसकी कुछ अश्लील तस्वीरें फेसबुक पर अपलोड कर दी। जिसके बाद से वो मानसिक रुप से परेशान रहने लगी । आज उसने तनाव में आकर तालाब में छलांग लगा दी ।
अण्डेला गांव के निवासी और छात्रा के पिता ओमप्रकाश मालवीय  ने बताया कि उन्होंने मोबाइल बंद करने से लेकर सभी जतन किये मगर युवक ने पीछा नहीं छोड़ा । वो लगातार उसे परेशान करता रहा ।आरोपी ने फेसबुक पर एक फेंक आई डी बना कर म्रतक युवती की अश्लील फोटो उस फेंक आई डी पर डाल दी थी जिस कारण मेरी लड़की ने बदनामी होने के कारण  तालाब में कूद कर आत्महत्या कर ली
गोपालगंज थाना प्रभारी दायमा ने बताया कि मामला जांच में लेकर कार्रवाई की जा रही है ।

Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com