Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सम्भागीय कमिश्नर ने देखी सुबह से सागर की सफाई व्यवस्था, कहा व्यापारियों से शपथ पत्र ले खुले में कचरा नही फेंकेंगे

सम्भागीय कमिश्नर ने देखी सुबह से सागर की सफाई व्यवस्था, कहा व्यापारियों से शपथ पत्र ले खुले में कचरा नही फेंकेंगे

सागर। संभाग आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक  आनंद कुमार शर्मा ने आज कड़कड़ाती ठंड में  स्मार्ट सिटी सागर में  सुबह सफाई व्यवस्था देखी  और जरूरी निःर्देश दिए। उन्होंने कहा कि व्यापारियो से शपथ पत्र ले कि सड़क पर खुले में कचरा नही फेकेंगे।उन्होंने स्वछता सर्वेक्षण में बेहतर सफलता के लिए शहरवासियों से सहयोग की अपील की। इस मौके पर निगमायुक्त आर पी अहिरवार और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
संभागीय आयुक्त नगर पालिक निगम के प्रशाशक आनंद शर्मा  निगम सागर द्वारा बस स्टैंड ,कटरा बाजार, सब्जी मंडी क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।नया बाजार में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों द्वारा अभी भी खुले में कचरा फेंका जा रहा है ।जिस पर निर्देशित किया गया कि सभी व्यापारियों से एक शपथ पत्र लिया जाए कि वे खुले में कचरा नहीं फेंकेंगे।साथ ही साथ शहर के गार्बेज  पॉइंट को समाप्त करने हेतु निर्देशित किया गया ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive