उत्सव के वातावरण में मनाया गया गणतंत्र दिवस,मुख्य अतिथि ग्रामोद्योग मंत्री श्री यादव ने किया ध्वजारोहण
सागर । जिले में गणतंत्र दिवस समारोह परम्परागत हर्षोल्लास और गरिमामय ढंग से मनाया गया। जगह-जगह पूरी आन-बान एवं शान से तिरंगा झंडा फहराया गया। जिले का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय पर पी.टी.सी. ग्राउण्ड में सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेष के कुटीर एवं ग्रामोद्योग,नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग मंत्री श्री हर्ष यादव थे।
गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण पष्चात् मध्यप्रदेष गान का गायन भी किया गया। तत्पष्चात् मुख्य अतिथि ने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया। समारोह में हर्ष फायर एवं मार्चपास्ट आकर्षण का केन्द्र रहे। परेड की टुकडियों ने राष्ट्रगान की धुन पर तीन बार हर्ष फायर किया। मुख्य अतिथि द्वारा देश की प्रगति के प्रतीक रंग-बिरंगें गुब्बारे भी आसमान में छोडे़ गए। मुख्य अतिथि ने खुली जीप में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी के साथ परेड का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, हीरा सिंह राजपूत,रेखा चोधरी,कमलेश बघेल, प्रीतम यादव, संदीप सबलोक ,राजेश यादव, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कमिष्नर आनंद कुमार शर्मा, आईजी श्री अनिल शर्मा, अपर कलेक्टर श्री मूलचंद वर्मा, नगर निगम कमिष्नर श्री आरपी अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रषेखर शुक्ला, पत्रकार बंधु सहित अन्य षासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों, स्कूली बच्चों, षिक्षकों और नागरिकगणों ने उपस्थित रहकर समारोह में गरिमा प्रदान की।
आकर्षक कार्यक्रमो की प्रस्तुति
समारोह में नगर की शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि क्रमांक-1 के साथ उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राएं, सेंटमेरी कॉन्वेंट स्कूल मकरोनिया, दीपक मेमेरियल स्कूल मकरोनिया, सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल सागर एवं सरस्वती षिषु मंदिर के छात्र-छात्राओं द्वारा महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती की थीम पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विभिन्न शालाआें के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
इनको मिले पुरस्कार
उत्कृष्ट प्रस्तुतियों को भी मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने पुरूस्कार प्रदान किये। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम पुरस्कार सरस्वती षिषु मंदिर, मोतीनगर, द्वितीय पुरूस्कार सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल सागर एवं तृतीय पुरूस्कार शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि क्रमांक-1 एवं उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागर को दिया गया। परेड निषस्त्र प्रदर्षन में प्रथम पुरस्कार में 11 बटालियन एनसीसी सीनियर विंग पुरूष सागर, द्वितीय पुरस्कार 3 एमपी सिंगनल कम्पनी एससीसी जूनियर डिविजन एवं तृतीय पुरूस्कार 7 एमपी बटालियन एनसीसी सीनियर विंग बालिका सागर को दिया गया।। परेड सषस्त्र प्रदर्षन में प्रथम पुरस्कार 10वीं वाहिनी बल सागर, द्वितीय पुरूस्कार जेएनपीए महिला सागर एवं तृतीय पुरूस्कार जिला पुलिस बल पुरूष को दिया गया। इसी प्रकार झांकियों में प्रथम पुरूस्कार जेल विभाग की झांकी, द्वितीय पुरूस्कार सर्व षिक्षा व पुलिस विभाग की झांकी तथा तृतीय पुरूस्कार वन विभाग की झांकी को दिया गया।
तदोपरांत मुख्य अतिथि ने समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों, परेड प्रदर्षन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के विजेताओं को पुरूस्कार एवं प्रषस्ति पत्र प्रदान किये। मंच संचालन अरविन्द जैन एवं रचना तिवारी द्वारा किया गया।
ग्रामोद्योग मंत्री श्री यादव ने स्कूली बच्चों के साथ किया मध्यान्ह भोज
शासकीय माध्यमिक शाला कनेरादेव, सागर में विषेष मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेष के कुटीर एवं ग्रामोद्योग,नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग मंत्री श्री हर्ष यादव ने श्री हीरासिंह राजपूत, श्रीमती रेखा चौधरी, श्री सुरेन्द्र चौधरी, श्री कमलेष साहू, श्री देवेन्द्र फुसकेले, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम कमिष्नर श्री आरपी अहिरवार, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और षासकीय अधिकारियों तथा स्कूली छात्राओं के साथ बैठकर विषेष मध्यान्ह भोज ग्रहण किया। इस अवसर पर डीपीसी श्री एचपी कुर्मी एवं अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
कमिश्नर, कलेक्टर कार्यालय तथा निवास पर हुआ ध्वजारोहण
राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कमिष्नर कार्यालय एवं निवास पर आयुक्त आनंद कुमार शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इसी तरह कलेक्टर कार्यालय एवं निवास पर कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान का गायन कर गणतंत्र दिवस अमर रहे के नारे लगाये गए।
संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय में सहायक संचालक श्री यषवंत बरारे, ने ध्वजारोहण किया एवं समस्त स्टाफ द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया। जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में गणतंत्र दिवस समारोह परम्परागत हर्षोल्लास और गरिमामय ढंग से मनाया गया।
कमिश्नर एवं प्रषासक श्री शर्मा ने नगर निगम में किया ध्वजारोहण
राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आयुक्त एवं प्रषासक श्री आनंद कुमार शर्मा ने नगर निगम कार्यालय, सागर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, उपायुक्त श्री प्रणय कमल खरे सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें