Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अनियमितताओं के कारण चार नगरीय निकायो के अध्यक्षो को पद से हटाया

अनियमितताओं के कारण  चार  नगरीय निकायो के अध्यक्षो को  पद से हटाया

भोपाल। राज्य शासन ने चार नगरीय निकाय के अध्यक्षों को कर्त्तव्य पालन में अक्षमता और विभिन्न अनियमितताओं में प्रथम दृष्टया उत्तरदायी पाए जाने पर पद से पृथक कर दिया है। इनमें नगर परिषद भानपुरा जिला मंदसौर की अध्यक्ष श्रीमती रेखा मांदलिया, नगर परिषद आरोन जिला गुना के अध्यक्ष श्री कृष्ण सिंह रघुवंशी, नगर परिषद गुढ़ जिला रीवा के अध्यक्ष श्री विष्णु प्रकाश मिश्रा और नगर पालिका होशंगाबाद के अध्यक्ष श्री अखिलेश खंडेलवाल शामिल हैं। पदच्युत अध्यक्षों को अगली पदाविधि में नगरीय निकाय के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष अथवा किसी समिति के अध्यक्ष का पद धारण करने से भी निरहरित  कर दिया गया है ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive