कोर्ट मुहर्रिर न्यायालय की रोजाना की कार्यवाही रजिस्टर में संधारित करेंगे,एसपी ने मुहैया कराए रजिस्टर और फिंगरप्रिंट स्लिप
सागर। अब न्यायालयों के दिन प्रतिदिन की कार्यवाही जिला एवं तहसील न्यायालयों में पदस्थ कोर्ट मोहर्रिर द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी द्वारा दिये गये रजिस्टरों में संधारित की जायेगी। कोर्ट मोहर्रिर द्वारा न्यायालय में होने वाले दिन प्रतिदिन के न्यायालयीन कार्यों का संधारण रजिस्टरों में नियमित एवं आवष्यक रूप से संधारित करना अनिवार्य होगा। इस हेतु सागर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने विषेष रूचि लेते हुए न्यायालय में कार्य करने वाले कोर्ट मुहर्रिरों के लिए करीब 300 रजिस्टर एवं 5000 फिंगर प्रिंट स्लिप एवं 5000 निर्णय स्लिप तैयार कराकर जिला अभियोजन कार्यालय को दिये।
विगत वर्ष अप्रैल 2019 से दिसम्बर 2019 में लगभग 5000 निर्णय स्लिप तैयार की गई थी और लगभग 1000 फिंगर प्रिंट लिये गये हैं। इस वर्ष भी इससे अधिक निर्णय स्लिप और फिंगर प्रिंट लिये जाने का अनुमान है जिसके लिए कोर्ट मोहर्रिरों द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय से स्टेषनरी की मांग की गई थी जिसपर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा कोर्ट मोहर्रिरों को प्रदान करने हेतु स्टेषनरी आवंटित की गई है। न्यायालय में पदस्थ कोर्ट मुहर्रिर द्वारा प्रत्येक निराकृत प्रकरणों की निर्णय स्लिप तैयार की जाती है। माह के अंत में सभी निर्णय स्लिप पुलिस अधीक्षक के माध्यम से संबंधित थानों को भेजी जाती है। जिससे पुलिस विभाग के जरायम, जिला बदर, हिस्टरी सीटर, गुंडा, सी.सी.एन.एस., एवं व्ही.सी.एन.बी आदि रजिस्टरों में जानकारी अद्यतन होती है। समस्त अभियोजन अधिकारियों एवं कोर्ट मोहर्रिरों ने स्टेषनरी प्रदान करने हेतु पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें