कांग्रेस सेवादल को बुनियादी स्तर पर मजबूत किया जाएगा, सागर सहित कई जगह प्रभारी बदले
# अजय जोशी सागर के और विजय साहू को बनाया रीवा सम्भाग का प्रभारी
भोपाल। प्रदेश में कांग्रेस सेवादल को बुनियादी स्तर पर मजबूत कर प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी की जाएगी। आगामी समय में प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन में सेवादल द्वारा सकारात्मक भूमिका का निर्वहन कर जीतने योग्य प्रत्याशियों की खोज कर पार्टी नेतृत्व को सौंपा जाएगा।यह निर्णय मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल की प्रदेश इकाई की बैठक में लिए गए। बैठक की अध्यक्षता सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र यादव ने की।
कांंग्रेस सेवादल के प्रदेश पदाधिकारियो की आवश्यक बैठक भोपाल इंदिरा गांधी भवन शिवाजी नगर भोपाल मे गत दिवस आयोजित की गई। प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतेन्द्र यादव जी ने फरवरी के आखिरी सप्ताह तक म.प्र. के सभी जिलो मे तीन दिवसीय बुनयादी प्रशिक्षण शिविर अनिवार्य रूफ से लगाने के सख्त निर्देश समस्त जिला अध्यक्षों को दिए गए। इस संबंध में जिला व सम्भाग प्रभारीयो को अपने अपने प्रभार के संभाग व जिले मे जिलाध्यक्षो के साथ बैठक कर शिविर लगवाने हेतु कहा गया।
प्रदेश सेवादल अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र यादव ने बैठक में नही आने एवं अपने प्रभार जिलो में नही जाने वाले पदाधिकारियों के प्रति रोष व्यक्त करते हुए अनेक जिलो एवं सम्भागो के प्रभारी बदल दिए। प्रदेश प्रबंध समिति की बैठकों एवं कार्यक्रमों में लगातार अनुपस्थित रहने वाले जिला एवं प्रदेश पदाधिकारियो को शोकास नोटिस भैजकर आगामी कार्यवाही का निर्णय लिया गया।
सम्भागीय प्रभारो में फेरबदल
इसी तारतम्य मे विजय साहू को प्रदेश संयोजक के साथ रीवा सम्भाग के प्रभारी का दायित्व सौपा गया। सागर के संभागीय प्रभारी को भी बदल कर अजय जोशी (इंदौर) को सागर सम्भाग एवं सागर जिला प्रभारी को बदल कर अजय तिवारी को सागर शहर के लिए नया प्रभारी बनाया गया। बैठक मे सागर से प्रदेश मीडिया समन्वयक डा. संदीप सबलोक.प्रदेश संयोजक विजय साहूहेमकुमारी पटैल व साजिद राईन ने भाग लिया।
म.प्र. कांंग्रेस सेवादल अध्यक्ष डॉ सतेन्द्र यादव ने रीवा सम्भाग के रीवा सतना सीधी ओर सिंगरोली जिलो मे सेवादल की गतिविधियों को तेज करने एवं फरवरी माह मे चारो जिलो मे बुनयादी शिविर आयोजित कर सेवादल के सिपाहियों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से रीवा का संभागीय प्रभारी नियुक्त किया है। इस नियुक्ति पर म.प्र.कांंग्रेस सेवादल परिवार के सदस्यों हार्दिक बधाई दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें