Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर जिले में शिक्षा विभाग का छह योजनाओं में शानदार प्रदर्शन,प्रशासन ने सराहा

सागर जिले में शिक्षा विभाग का छह योजनाओं में शानदार प्रदर्शन,प्रशासन ने सराहा
सागर। शासन द्वारा चलाई जा रही  योजनाओं में शिक्षा विभाग सागर को छह योजनाओं में शानदार प्रदर्शन रहा है । वह प्रदेश में पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर आया है । जिले के वरिष्ठ अधिकारियों और  विभाग के अधिकारियों ने इसकी सराहना की और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र प्रताप तिवारी ने बताया कि  एम.पी. कैरियर मित्र की ताजा रिपोर्ट के अनुसार जिले को Excellent
performence प्राप्त हुआ है ।कुल 324 विद्यालयों में 29462 विद्यार्थियों द्वारा
सफलतापूर्वक मोबाईल पर एम.पी. कैरियर मित्र एप्प के माध्यम से अपने कैरियर को चुना है। 
विमर्श पोर्टल पर ICT की विद्यालयवार शतप्रतिशत प्रविष्टि कर प्रदेश में प्रथम
स्थान प्राप्त किया है। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की प्रविष्टि में भी कुल चिन्हांकित 3758
विद्यार्थियों में 3594 विद्यार्थियों की प्रोफाईल अपडेट कर प्रदेश में द्वितीय स्थानपर है। उन्होंने बताया कि अतिथि शिक्षकों के अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में भी सागर जिला
आज की स्थिति में 256 डिजिटल साईन कर प्रदेश में प्रथम स्थान पर है।समेकित छात्रवृत्ति अंतर्गत कुल 483075 छात्रों का नामांकन कार्य किया गयाहै। जिसमें 479222 छात्रों की प्रोफाईल अपडेट की जा चुकी है एवं 285636
पात्र विद्यार्थियों में से 242905 विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति स्वीकृत कर प्रदेश मेंतृतीय स्थान पर है।प्रतिभा पर्व की फीडिंग में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने विभाग की इस उपलब्धि पर सभी अधिकारियों /कर्मचारियों को बधाईया दी है । 

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive