तीन स्कूलो में लगाई गई सेनेटरी पेड़ बेंडिंग मशीन
सागर । काँग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष अखिलेश( मोनी) केशरवानीओर रोटरी क्लब सागर फिनिक्स के द्वारा संयुक्त रूप से स्वच्छता ओर शसक्त बालिका मिशन के तहत तीन सरकारी स्कूलों में सैनिटरी पैड बेंडिंग मशीन का इंस्टॉलेशन किया गया ।इस अभियान के तहत प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मुकेश साहू दीपक सिंह अनिल रैकवार के द्वारा स्कूलों का सर्वे किया गया जिसमे बच्चियों द्वारा सेनेट्री पेड़ बेंडिंग मशीन की डिमांड की गई और उसके बाद उन स्कूलों में सेनेटरी पैड बेंडिंग मशीन का इंस्टॉलेशन किया गया जिसमे मशीन के माध्यम से बच्चियों को सेनेट्री पेड़ उपलब्ध कराए जायगे । विशेष कर्तव्य अधिकारी मिगलानी जी के जन्मदिन के उपलक्ष पर इस प्रोजेक्ट में सेनेट्री पेड़ बेंडिंग मशीन अखिलेश मशीन मोनी केशरवानी ओर रोटरी क्लब सागर फिनिक्स के द्वारा प्रदान की गई जिसमें गवर्नमेंट एक्सीलेंस स्कूल सागर, गवर्नमेंट स्कूल तिली सागर गवर्नमेंट स्कूल खेड़ी मकरोनिया इन 3 जगहों पर सैनिटरी पैड बेंडिंग मशीन का इंस्टॉलेशन किया गया केशरवानी ने बताया कि रोटरी क्लब सागर फीनिक्स जो कार्य कर रहा है सचमुच काबिले तारीफ है और मैं भी इनके साथ जोड़कर आगे इस तरह की सामाजिक गतिविधियां और अच्छे रूप से बढ़ाकर करता रहूंगा जहां भी इन स्कूलों में मदद की जरूरत होगी मैं अपनी तरफ से शासन के साथ मिलकर उसे पूरा कराने की कोशिश करूंगा और इन स्कूलों को हैप्पी स्कूल में कन्वर्ट करने की कोशिश करूंगा। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष अमित जैन आकाश बजाज अभिषेक जैन नमन समैया शुभम जैन आदि क्लब के सदस्य उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें