नेमा समाज का अप्रैल में आयोजित होगा प्रांतीय सम्मेलन सागर में एवम सामुदायिक भवन बनेगा
सागर। समाज का अपै्रल में आयोजित होगा प्रांतीय सम्मेलन एवं शहर में बनेगा सामुदायिक भवन व विवाह पत्रिका होगी जारी उक्त विचार भटियारा नेमा समाज के आयोजित मिलन समारोह शनिवार को सरस्वती मैरिज गार्डन, भगत सिंह वार्ड, थाना मोतीनगर में प्रांतीय अध्यक्ष एडवोकेट जिला अध्यक्ष महेष नेमा ने व्यक्त किए।
इस अवसर पर सचिव मुकेष नेमा, कोषाध्यक्ष पुरूषोत्तम नेमा, आनंद गुप्ता, मनोज नेमा, कमलेष नेमा, जिला कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण नेमा, अतुल नेमा, योगेष नेमा, संजय नेमा सहित समाज जन उपस्थित थे।
मिलन समारोह में समाज की बैठक आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि अपै्रल माह में प्रांतीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें सामूहिक विवाह समारोह एवं विवाह पत्रिका जारी की जाएगी।
प्रांतीय सचिव श्री मुकेष नेमा ने कहा कि समाज को पिछड़ा वर्ग में लाने पर समाज के अनेक लोगों को इसका लाभ प्राप्त हुआ है। जिला अध्यक्ष डीपी नेमा ने कहा कि कोषाध्यक्ष पुरूषोत्तम नेमा के साथ मिलकर सामूदायिक भवन निर्माण की रणनीति तैयार की गई है। समाज के सहयोग से इसे मूर्तरूप दिया जाएगा।
नववर्ष मिलन समारोह में श्री हरिषंकर नेमा, श्री विष्णप्रसाद नेमा, श्री बाबूलाल नेमा, श्री रमेष कुमार नेमा, श्रीमती सुषीला बाल मुकुंद गुप्ता, श्रीमती रूपा नेमा, श्रीमती शंकुतला नेमा, श्री केषव नेमा का सम्मान किया गया। साथ ही संदीप नेमा पुत्र श्री राजेन्द्र नेमा का पीओ पद पर चयन होने पर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार प्रियांषी पुत्री लक्ष्मीनारायण नेमा का जूडो प्रतियोगिता में राष्ट्रीय खिताब जीतने पर समानित किया गया। कुमारी दूर्वा मुकेष नेमा, कुमारी सिद्धि मनोज नेमा, खुषी मनीष नेमा का 80 प्र्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त करने पर सम्मान किया गया। श्री योगेष नेमा द्वारा सरस्वती गार्डन निःषुल्क उपलब्ध कराने पर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सहभोज किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें