वन विभाग के दो कर्मचारियों में झगड़ा, वनरक्षक के सिर में मारा लीवर,ड्राईवर ने
सागर। मुख्य वन सरंक्षक अनुसंधान केंद्र सागर के कार्यालय के बाहर मामूली विवाद को लेकर वन रक्षक के सिर में विभाग में पदस्थ ड्राईवर ने सिर में लीवर दे मारा। उनके सिर में चोट आई । वही ड्राईवर भी झगड़े में चोट आई। बहरहाल मॉमला सिविल लाईन थाने में पहुच गया। जहां दोनो पक्ष अपनी अपनी रिपोर्ट लिखा रहे है।
जानकारी के मुताबिक आफिस परिसर में लगे पंखों को हटाने पर विवाद हुआ। इस दौरान ड्राईवर बशीर खान ने आपत्ति जताई और वन रक्षक महेश गोस्वामी को रोका। इस दौरान दोनों में झगड़ा बढ़ गया। बशीर ने गाड़ी का लीवर महेश के सिर में जड़ दिया।लहूलुहान हुए महेश गोस्वामी अनुसंधान केंद्र के चकरा मालथौन में पदस्थ है।
महेश का कहना है कि बशीर ने जबरन रोका था। वह मेरे कामकाज से चिडता है ।
बहरहाल वन विभाग के कुछ कर्मचारी और दोनो पीड़ित सिविल लाईन थाने में है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें