राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के संबंध में जन-जागरूकता रैली निकाली

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के संबंध में
जन-जागरूकता रैली निकाली
सागर। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान अन्तर्गत सिविल लाइन सागर से जन-जागरूकता वाहन रैली को डॉ0 अभिताभ जैन प्रभारी सिविल सर्जन सागर एवं डॉ0 मधु जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डॉ0 साधना मिश्रा आईएमए अध्यक्ष, डॉ0मोनिका जैन सचिव, डॉ0 के0के0जैन शहरी सागर प्रभारी, डॉ0 रूबी रैजा, जाली शाबू डीपीएचएनओ, आर0के0जड़िया मौजूद थे।
  वाहन रैली गोपालगंज बस स्टेण्ड से होते हुये परकोटा,कटरा बाजार,जामा मस्जिद,राधा तिगड्डा से वापिस होती हुई जामा मस्जिद,कटरा बाजार,परकोटा वन वे होती हुई कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सागर में समाप्त हुई । इस रैली में डॉ0एस0आर0रोशन जिला टीकाकरण अधिकारी सागर/कपिलदेव पाराशर डीपीएम,हरिओम पाण्डे एवं स्वास्थ्य विभाग अधिकारी/कर्मचारी पुरूष स्वा0 कार्यकर्त्ता प्रशिक्षु/आयुष्मान भारत मित्र वाहनों में पोस्टर चस्पा एवं एलाउंसमेट करते हुये सहित सम्मिलित रहे ।
19 से 21 जनवरी तक चलेगा अभियान
 डॉ0एस0आर0रोशन जिला टीकाकरण अधिकारी सागर ने बताया कि राष्ट्र्ीय पल्स पोलियो अभियान दिनाकं 19 से 21 जनवरी 2020 तक चलेगा । इस अभियान के तहत जन्म से 5 साल तक समस्त बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जावेगी । सागर जिले में,हाई रिक्श एरिया में,रेल्वे स्टेशन में,बस स्टेण्ड में,स्वास्थ्य केन्द्र,आगंनबाडी केन्द्र, स्कूल तथा दूरदराज एरिया में मोबाइल टीम गठित की गई ,स्थापित पोलियो रविवार बूथों पर स्वा.कर्मी द्वारा पोलियो दवा पिलायेंगे । आमजन से अपील की हैं कि अपन जन्म से 5 साल तक के समस्त बच्चों को पोलियो की दो बूंद पोलियो रविवार को अवश्य पिलायें । दो बूंद बार-बार,पोलियो पर जीत रहे बरकरार । देखो भूल ना जाना पोलियो दवा अपने बच्चों को अवश्य पिलाना ।           
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive