कांग्रेस ने बांटी कैलाश विजयवर्गीय छाप माचिस
इंदौर। कभी बल्ले बाज को लेकर इंदौर चर्चा में रहा। अब माचिस से आग लगाने वाले बयान को लेकर चर्चा में है इसका विरोध काँग्रेस ने अनोखे अंदाज में दिया है ।वो है कैलाश छाप माचिस बाटकर किया है।बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के इंदौर में आग लगाने वाले बयान पर राजनीति गरमाई हुई है| कांग्रेस ने विजयवर्गीय की चौतरफा घेराबंदी शुरू कर दी है| एक तरफ कांग्रेस नेताओं ने बयानों से कैलाश पर हमला बोला है वहीं इंदौर में कांग्रेसियों ने 'कैलाश छाप' माचिस लांच की है और लोगों को यह माचिस बांटी गई।
संभागायुक्त निवास पर बिना अनुमति के धरने देने और धमकाने का मामले में fir
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा और विधायक रमेश मेंदोला सहित कई भाजपा नेताओं के खिलाफ संयोगितागंज थाने में धारा 144 का उल्लंघन करने एवं शांति भंग करने का प्रकरण दर्ज।रिपोर्ट इंदौर के एक SDM और तहसीलदार द्वारा लिखवाई गई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें