दो कारो में अवैध शराब, पौने दो लाख की शराब जब्त,तीन आरोपी गिरफ्तार
सागर । अवैध शराब का परिवहन लग्जरी वाहनों से जमकर हो रहा है । सागर जिले के खुरई में पुलिस ने दो ऐसे ही वाहनों से पौने दो लाख से अधिक कीमत की 42 पेटी अवैध शराब जब्त की है। इसमे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक श्पलिस अधीक्षक सागर मार्गदर्शन में अवैध शराब की परिवहन के रोकथाम के सबंध में निर्देशित किया गया था।
जिसके पालन में थाना प्रभारी खुरई ग्रामीण रोहित मिश्रा को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त
हई। प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु मय फोर्स के रवाना होकर ग्राम कौरासा तिराहे पर चैकिंग की। वाहन चैकिंग के दौरान गाडी नम्वर MP 04T8713 टवेरा तथा दूसरी गाडी क्र.MP 1572559 शिफ्ट डिजायर इन दोनों में कुल
42 पेटी अवैध शराब कुल मात्रा 369 ली0 कुल कीमती 1,78,300 रूपये की जब्त की गई।पुलिस ने आरोपी राजकुमार पिता प्रहलाद सिंह ठाकुर भगवानगंज सागर,प्रवीण पिता रामगोपाल शर्मा पगारा रोड सागर जाहर पिता रहीम खान,ग्राम पीपरा थाना नरयावली को गिरफ्तार किया गया ।गाडियों को मयशराब के साथ जप्त किया गया ।
इस कार्यवाही में प्रभारी उनि रोहित मिश्रा आरक्षक संजय प्रजापति , भूपेन्द्र परिहार शाजिद खान ,आनंद खटीक ,प्रदीप गोयल ,डाल सिंह आदि शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें