माँ नर्मदा जयंतीपर निकलेगी सागर में चुनरी यात्रा

माँ नर्मदा जयंतीपर निकलेगी सागर में चुनरी यात्रा
सागर। जिले में एक मात्र माँ नर्मदा जी की प्रतिमा चमेली चौक माडल स्कूलके पास श्री डूंठावली हनुमान मंदिर के पास स्थित है । 1 फरवरी 2020 को मॉ नर्मदा जयंती के सुअवसर पर पूज्य नर्मदा जी की प्रतिमा का विधिवत्अभिषेक पूजन कर 1100 दीपों से महाआरती कर महाभोग शाम 6.00 बजेअर्पित किया जावेगा । इस श्रृंखला में माँ नर्मदा जी को 108 मीटर की भव्यचुनरी भी अर्पित की जावेगी । चुनरी यात्रा सायं 4.00 बजे पुरख्याऊ टौरी जनता स्कूल से प्रारंभ होकर चकराघाट कोतवाली बड़ा बाजार होते हुएचमेली चौक श्री नर्मदा धाम पहुँचेगी । चुनरी यात्रा प्रभारी पं. विपिन बिहारीजी एवं सिन्टू कटारे,प्रदेश सचिव अमित रामजी दुबे,कार्यवाहक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चावला के मार्गदर्शन में निकाली जावेगी ।
मॉ नर्मदा जयंती कार्यक्रम के आयोजक संतोष सोनी मारूति ने सभीभक्तगणों से समारोह में शामिल होकर पुण्य लाभअर्जित करने की अपील की है ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive