विवेकानंद जी ने राष्ट्र का परिचय दिया शिकागो में -राजकुमार

विवेकानंद जी ने राष्ट्र का परिचय दिया शिकागो में  -राजकुमार
सागर।विवेकानंद जी ने अपनी प्रतिभा से विश्व धर्म सम्मेलन शिकागो में भारत की महत्ता को बताया, राष्ट्र का परिचय देते हुए कहा कि भारत की महत्ता व सभी धर्म के जनमानस को साथ लेकर चलने का अद्वितीय बनाए रखने का श्रेय केवल भारत को जाता है यह उद्धबोधन मुख्य अतिथि राजकुमार ठाकुर ने कही । सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोतीनगर सागर में विवेकानंद जयंती समारोह में मुख्य अतिथि राजकुमार ठाकुर, अध्यक्षता बाबूलाल सेन विशिष्ट अतिथि हरिशंकर दुबे व रणवीर सिंह ठाकुर थे । कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती व विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन किया । अतिथियों का परिचय श्रीमती रीना ज्योतिषी व स्वागत स्वदेश तिवारी ने किया। विशिष्ट अतिथि हरिशंकर दुबे ने कहा कि भारत अजेय हैं और अजेय रहेगा। भारतीय संस्कृति हमारी प्राचीन भारतीय परंपरा को विकसित किये हुए हैं। कार्यक्रम अध्यक्ष बाबूलाल सेन ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का उद्देश्य ही था कि हम ज्यादा से ज्यादा आनंद में डूबे रहेंगे तो हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा। उन्होंने धर्म सम्मेलन में भारत को धर्मों के आधार पर कहते हुए कहा कि भारत खोज में सर्व शक्तिशाली है शून्य में जानकारी दी तब सभी सभासद मौन रहकर भाषण को सुनने के लिए आतुर हो गये । ‌मीडिया प्रभारी मनोज नेमा ने कहा कि विवेकानंद ने अपने युवा समय में भारत की प्रतिभा को विकसित कर युवाओं को राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत किया । आपका भारत से लगाव इतना था कि उन्होंने भारत में आते ही समुद्र के किनारे धरती पर लोटकर देश प्रेम का भाव जनमानस को जागृत करवा दिया।मंच संचालन समीक्षा रजक व वसुंधरा वर्मन ने किया व सरस्वती वंदना बैष्णवी , उपमा व खुशी ने संगीत के साथ प्रस्तुत की। भैया शिवकांत रजक, श्रेष्ठ साहू व उर्मिला बर्दिया के द्वारा विवेकानंद रूप धारित किया। आचार्य अमन नामदेव ने विवेकानंद पर कविता पाठ के साथ भैया, बहनों व अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के 425 भैया-बहिनों के द्वारा सूर्य नमस्कार किया गया ।कार्यक्रम में मनोज नेमा, रंजीता चौरसिया, अशोक पटेल,बालकेश ठाकुर, कविता बाजपेयी, वंदना कुशवाहा, रश्मि रावत, सरिता मिश्रा,प्रदीप , संजय, रामबाबू पाराशर,वर्षा, मोहिनी अवस्थी, अनुजा प्यासी,सोमकांत श्रीवास्तव,आचार्य, आचार्या व अभिभावकों की उपस्थिति रही। आभार  प्रदर्शन रणवीर सिंह ठाकुर ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें