Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नवनिर्मित पुल से रेत से भरी ट्रेक्टर ट्राली गिरी, एककी मौत ,दो घायल

नवनिर्मित पुल से रेत से भरी ट्रेक्टर ट्राली गिरी, एककी मौत ,दो घायल
सागर । सागर जिले के बंडा थाना अंतर्गत बंडा मोकलमऊ रोड पर चौका के समीप बेवस नदी के समीप बेवस नदी पर बने पुल से रेत से भरी  ट्रेक्टर ट्राली  के गिरने से एक की मौत हो गई ।जबकि दो अन्य घायल बताए गए है।  जिनको बंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। नदी में पानी नही था। 
     बंडा थाना प्रभारी कमल सिंह से मिली जानकारी के अनुसार  नया ट्रेक्टर जॉन डियर लेकर बंडा से मोकलमऊ जा रहे थे कि बेवस नदी के पुल से अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर नीचे नदी में जा गिरी ।जिसमें विजन पिता इमरत लोधी उम्र 55 वर्ष निवासी मोकलमऊ की मौके पर ही मौत हो गई ।जबकि दो अन्य घायल हो गए। घटना की खबर लगते ही 100 डायल और पुलिस पहुच गई। घायलों को बंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया है। इस पुल से हाल ही में आवागमन शुरू हुआ है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive