कांग्रेसजनों ने नगरीय विकास एवं आवास उपसचिव को सौंपा ज्ञापन ,नगर निगम की आवास योजनाओं के आवंटन में हुए भ्रष्टाचार, अनियमितताओं को लेकर
सागर।नगर पालिक निगम सागर में संचालित आवास योजनायें-आई.एच.एस.डी.पी. आवास, राजीव आवास, प्रधानमंत्री आवास (बीएलसी घटक) आदि अन्य योजनाओं के आवंटन में बरती गई अनियमितताओं की जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर कांग्रेसजनों ने सागर प्रवास पर आए श्री मनीष सिंह उपसचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग म.प्र. को स्थानीय संभाग कमिश्नर कार्यालय परिसर में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशरफ खान की अगुवाई में ज्ञापन सौंपा। सौंपे ज्ञापन में युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान ने कहा कि नगर निगम सागर में सांठगांठ एवं मिलीभगत के चलते शासन के नियम निर्देशों को बलाए ताक रखकर आवासों का आवंटन का गोरखधंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। नगर निगम में संचालित आवास योजनायें-आई.एच.एस.डी.पी. आवास, राजीव आवास, प्रधानमंत्री आवास (बीएलसी घटक) आदि अन्य योजनाओं के आवंटन में गंभीर अनियमिततायें बरती जाकर अपात्रों को आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। श्री खान ने कहा कि नगर निगम में भ्रष्टाचार के बोलबाला के चलते एक ओर जहां पात्र हितग्राहियों को आवास योजना के लाभ देने के नाम पर सिर्फ और सिर्फ नगर निगम के चक्कर लगवाए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर अपात्र आवास योजना का लाभ सांठगांठ से लेने में सफल हो रहे हैं जिसे किसी भी सूरत में युवा कांग्रेस बरदास्त नहीं करेगी। सौंपे ज्ञापन में मांग की गई कि नगर निगम में संचालित आई.एच.एस.डी.पी. आवास, राजीव आवास, प्रधानमंत्री आवास (बीएलसी घटक) आदि आवास योजनाओं के आवंटन में हुए भ्रष्टाचार/अनियमितताओं की यथाशीघ्र जांच निष्पक्ष एजेन्सी से कराकर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जावे जिस पर श्री मनीष सिंह उपसचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग म.प्र. शासन ने जांच कराकर कार्यवाही करने की बात कही। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान के साथ देवेन्द्र कुर्मी, एड. कमलेश ठाकुर, अबरार सौदागर, वीरेन्द्र चौधरी, जयदीप तिवारी, सुरेन्द्र करोसिया, रोहित वर्मा, एड. अंबुज चौहान, एड. अनिरुद्ध सिंह, संदीप चौधरी, संजय रोहिदास, निशांत आठिया, अभिषेक पाण्डेय, अफजल खान, सुनील कुमार, ब्रजलाल अहिरवार आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें