आंगनवाड़ियों में नही बंटे अंडा,जैन समाज और अन्य संगठनों ने किया प्रदर्शन

आंगनवाड़ियों में नही बंटे अंडा,जैन समाज और अन्य संगठनों ने किया प्रदर्शन
सागर।सरकार द्वारा आंगनवाड़ियों में अंडा वितरण के  निर्णय के खिलाफ लोगो मे विरोध बना हुआ है। सागर में आजअखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद के राष्ट्रीय प्रांतीय एवं जिला स्तरीय  पदाधिकारियों ने आंगनबाड़ियों में वितरित किए जाने वाले अंडा के खिलाफ मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा इस इस अवसर पर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर जीवनलाल जैन परिषद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शकुंतला जैन परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व विधायक सुनील जैन सागर विधायक शैलेंद्र जैन ,मुकेश जैन ढाना, परिषद के जिला अध्यक्ष प्रशांत समैया एवं इस अवसर पर 500 से ज्यादा महिला परिषद की महिलाएं एवं परिषद के समस्त पदाधिकारी मौजूद थे ।परिषद की समस्त महिलाओं ने पूर्ण अनुशासन के साथ सिविल लाइंस चौराहे से कालीचरण चौराहे तक पैदल मार्च किया। इसके बाद ज्ञापन का वाचन सुनील जैन पूर्व विधायक ने किया ज्ञापन में प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री महोदय से अनुरोध किया गया है की आंगनबाड़ियों में जो पोषण आहार बच्चों को एवं गर्भवती महिलाओं को दिया जाना है उसमें अंडे का वितरण न किया जाए जो लोग शाकाहारी हैं उन्हें जबरदस्ती अंडे के वितरण से मांसाहारी होना पड़ेगा यदि आंगनबाड़ियों में पोषण आहार ही देना है तो उसका समाधान भी परिषद की ज्ञापन में बताया गया बहुत सारी ऐसे पोषक तत्व शाकाहार में हैं जिन्हें आंगनबाड़ियों में वितरण किया जा सकता है ।इस अवसर पर परिषद के साथ-साथ कई संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया वंदना गुप्ता सूरज सोनी, विचार संस्था के कपिल मलैया ,अखिलेश समेया,आकांक्षा मलैया, अनिल नेम धारा जिनकी कई संस्थाओं ने अपना सहयोग दिया इस अवसर पर परिषद से जुड़ी सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया।
इस अवसर पर परिषद से जुड़े हुए प्रमुख लोगों में प्रदीप राधे लिया ,गुलजारीलाल जैन अनिल जैन धर्म ,प्रशांत समैया ,संदीप बहेरिया राजीव आर एस गारमेंट्स ,आशीष जैन मोनू ,श्रीमती सुलोचना मलैया श्रीमती निधि जैन अर्चना , संध्या जैन पार्षद ,नमिता पड़ रुआ दीप्ति चंदेरिया ,सीमा जैन, स्नेह प्रभा, नूतन नाहर अंजलि गोदरे, डॉक्टर आशा जैन ,नीता दिवाकर राजलक्ष्मी बमोरिया सहित सैकड़ों लोग शामिल थे
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive