उपायुक्त, सहायक आयुक्त सहित छह नोडल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस,कमिश्नर के निरीक्षण में थे गैरहाजिर
सागर। नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के अंतर्गत किये जा रहे विभिन्न कार्याे का औचक निरीक्षण 10 जनवरी को संभागीय आयुक्त एवं प्रषासक आनंद कुमार षर्मा द्वारा नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार के साथ षहर के विभिन्न स्थानों पर किया गया था। निरीक्षण के दौरान स्वच्छता सर्वेक्षण में नोडल अधिकारी के रूप में उपायुक्त, सहायक आयुक्त, चिकित्सक सहित सभी विभागों के अधिकारियों को 48 वार्डो में पदस्थ किया गया है। निरीक्षण के दौरान संभाग आयुक्त एवं प्रषासक को विभिन्न वार्डो में नोडल अधिकारी अपने कत्र्तव्य स्थल पर उपस्थित नहीं मिलें ।जिस कारण उन्होनें 6 नोडल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये है। दो दिवस के भीतर जबाब प्रस्तुत न करने की स्थति में सभी नोडल अधिकारियों की एक वेतन वृद्वि असंचयी प्रभाव से रोकी जायेगी।
10 जनवरी को संभागीय आयुक्त एवं प्रषासक द्वारा विभिन्न वार्डो की सफाई व्यवस्था औचक निरीक्षण के दौरान उपायुक्त आर.पी.श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त श्रीमति गीता मांझी, चिकित्सक डाॅ.हनीफ खान, राजस्व उप.निरीक्षक श्री राजेन्द्र नगरिया, श्री रामेन्द्र बचकैंया सहायक ग्रेड-3 एवं समयपाल श्री रमेष कुषवाहा प्रातः अपने कत्र्तव्य स्थल पर अनुपस्थित पाये गये। जबकि नोडल अधिकारी के रूप में नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण अंतर्गत स्वच्छ एवं संुदर बनाने के लिये सिंगल यूज पाॅलीथीन का उपयोग न करने, खुले में कचरा न फेंकने, सूखा कचरा एवं गीला कचरा अलग-अलग डस्टबिन में देने, नाला नालियों में कचरा न डालने सहित विभिन्न कार्यो के लिये अपने अपने वार्डो में भ्रमण कर लोगों को स्वच्छता सर्वेक्षण की जानकारी देने के साथ-साथ समझाईस देने हेतु नियुक्त किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें