विना मंजूरी के बनी दुकानें, ग्रीन वेली मैरिज गार्डन और डॉ मनीष जैन केअतिक्रमण तोड़े, नगर निगम की कार्यवाही
सागर। कलेक्टर श्रीमति प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देषानुसार जिला प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त कार्यवाही के दौरान षहर के विभिन्न स्थानों पर नगर निगम की बगैर स्वीकृति व मानचित्र के विरूद्व निर्माण करने एवं नजूल भूमि पर किये गये निर्माण को हटाने की कार्यवाही की गई।
सहायक यंत्री रमेष चैधरी ने बताया कि नया बाजार कटरा वार्ड में 5 दुकानें टपरा नुमा जिनके छप्पर, सीमेंट चद्दरों से निर्मित थी नगर निगम द्वारा किरायेदारी से दी गई थी ।जिनमें दुकान क्रमांक 127 आदर्ष तनय श्री प्रताप राय आहूजा, दुकान क्रमंाक 128 प्रताप राय तनय खुषालदास आहूजा, दुकान क्रमंाक 130 एवं 131 श्रीमति सोनिया पत्नि श्री प्रताप राय आहूजा एवं दुकान क्रमंाक 133 श्री प्रताप राय तनय खुषालदास आहूजा को आवंटित की गई थी उक्त किरायेदारों द्वारा नगर निगम की बिना अनुमति के पक्का आर.सी.सी.निर्माण किया गया था, जिस संबंध में 22 जनवरी 2018 एवं 26 सितम्बर 2019 को नोटिस जारी किया गया था। इसके साथ ही 6 जनवरी 2020 को दुकान खाली करने हेतु पत्र जारी किया गया है। उसके बाद भी उक्त किरायेदारों द्वारा नगर निगम के आदेष की लगातार अवहेलना की गई इसके बाद मंगलवार को पक्का आर.सी.सी. निर्माण जो प्रथम तल पर किया गया था उसे हटाने की कार्यवाही की गई।
ग्रीन वेली मैरिज गार्डन और डॉ मनीष जैन के निर्माण तोड़े
इसके साथ ही तिली चैराहा स्थित ग्रीन बैली मैरिज गार्डन के संचालक श्री राहूल तनय श्री रमेष कुमार चैधरी एवं अन्य को 26 दिसम्बर 2019 को नगर निगम की धारा 322 एवं 323 के तहत् नाले पर अतिक्रमण एवं बाऊण्ड्रीबाल का निर्माण हटाने के संबंध मंे नोटिस दिये गये थे, नाले का सीमांकन राजस्व विभाग द्वारा किया गया था साथ ही बाऊण्ड्रीबाल को भी चिन्हित किया गया था जिसे तोड़ने की कार्यवाही की गई।
इसके साथ ही मेडीकल कालेज के सामने नक्षा के विरूद्व भवन स्वामी डाॅ.मनीश जैन द्वारा निर्माण करने पर नियमानुसार तोडने की कार्यवाही की गई। नजूल भूमि पर निर्माण किये गये सिविल लाईन स्थित दुबे सर्विसिंग सेंटर पर जे.सी.बी.मषीन द्वारा टीन षेड एवं रेम्प को हटाने की कार्यवाही की गई।
कार्यवाही में ये रहे शामिल
कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेष व्यास, निगमायुक्त आर.पी.अहिरवार, नगर दण्डाधिकारी पवन बारिया, नगर पुलिस अधीक्षक आर.डी.भारद्वाज, तहसीलदार, नजूली अधिकारी, सहायक यंत्री रमेष चैधरी, दिनकर षर्मा, राजकुमार साहू, आनंद मंगल गुरू, संजय सोनी सहित मोतीनगर थाना, सिटी कोतवाली टी.आई. जिला प्रषासन एवं नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें