Editor: Vinod Arya | 94244 37885

होमवर्क नही किया, छात्राओं को पीटा, शिक्षिका ने ,पुलिस में शिकायत

होमवर्क नही किया, छात्राओं को पीटा, शिक्षिका ने ,पुलिस में शिकायत
सागर ।सागर जिले के  बीना के भानगढ  मे शासकीय आवासीय मिडिल स्कूल की छात्राओ के साथ एक  शिक्षिका ने होमवर्क नही होने पर स्केल से कमाकर पिटाई कर दी। ।जिससे इलाज के लिए छात्राये बीना शासकीय अस्पताल पहुंची।जहा पुलिस ने छात्राओ के बयान दर्ज किए। इस मामले की शिक्षा विभाग भी जांच करा रहा है।
घर  से दूर रहकर भानगढ़  छात्रावास मे रहकर पढाई कर रही छात्राये शिक्षिका की पिटाई से इस कदर परेशान हुयी की इन्हे इलाज के लिए अस्पताल जाना पढा।  इनके साथ कक्षा छठवीं मे पढाने वाली शिक्षिका ममता पटेल ने होमवर्क पूरा न करने पर मारपीट की है । शिक्षा विभाग इसकी जांच करा रहा है। इनके हाथों में सूजन आई है। 
छात्रावास अधीक्षक सीमा कौशल ने भी छात्राओ के साथ मारपीट की बात मानते हुए इनका इलाज कराने की बात कही हॆ।उधर बीआरसी दीपचंद चोधरी ने अस्पताल में छात्राओं के बयान दर्ज कराए। इस मामले में आज कैय्वाहि हो सकती है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive