वित्तीय साक्षरता प्रषिक्षण,स्कूली बच्चों के बैंक खाते सम्बन्धी दी गई जानकारी

वित्तीय साक्षरता प्रषिक्षण,स्कूली बच्चों के बैंक खाते सम्बन्धी दी गई जानकारी
सागर। प्रौढ़ षिक्षा सागर एवं लीड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में जिला प्रषिक्षण संस्थान सागर में वित्तीय साक्षरता प्रषिक्षण संपन्न हुआ। प्रषिक्षण का उदघाटन डाईट प्राचार्य  अनिल पाण्डे ने किया। जिला प्रौढ़ षिक्षा अधिकारी  सुधीर तिवारी ने बताया कि प्रषिक्षण में जिले के समस्त बीआरसी, बीएसी एवं जन षिक्षकों को प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण में जानकारी दी गई कि स्कूली छात्र-छात्राओं को बैंक खाते खोलने से क्या लाभ है एवं बैंकों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हितग्राही योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
एलडीएम श्री धनंजय शर्मा ने बताया कि शून्य बैलेंस पर बच्चों के बैंक में खाते खोले जाते है किन्तु लेने देन न होने के कारण खाते बंद हो जाते है। अतः 90 दिवस में अपने खाते में लेन देन अवष्य करें। उन्होंने डिजीटल भुगतान एवं चिटफंड द्वारा किए जा रहे फ्रॉड पर भी विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर नाबार्ड प्रबंध श्री सुरेष मोटवानी, एसबीआई काउंसलर श्री रैकवार, डीपीसी  एचपी कुर्मी, श्री दीपक श्रीवास्तव एवं  गोविन्द ठाकुर सहित डाईट षिक्षक उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें