Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बाईक -ट्रेक्टर ट्राली की टक्कर,बाइक सवार दो की मौत

बाईक -ट्रेक्टर ट्राली की टक्कर,बाइक सवार दो की मौत
सागर। सागर जिले के सागर -रहली में स्टेट हाइवे पर कडता ग्राम के पास सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।घटना मंगलवार की रात में है। 
जानकारी के मुताबिक  एक तेज रफ्तार से बाईक चली आ रही थी वह टैक्टर ट्राली से पीछे से टकरा गई । टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि बाइक सवार दोनो युवकों ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया।सड़क हादसे की सूचना डायल 100 को दी गई।मौके पर पायलट पंकज यादव और ASI बी के यादव पहुच गए। पुलिस के अनुसार मृतको की जेब से मिले आधार कार्ड और फोन से मृतको की शिनाख्त जितेंद्र सिंह दांगी निवासी डोंगर सलैया एवं मूलचंद राजपूत निवासी बीना बारह के रूप में की गई।पुलिस द्वारा टैक्टर को जब्त कर ।शवो का पोस्ट मार्टम के लिए भेजा। रहली थाने ने मर्ग  कायम कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive