Editor: Vinod Arya | 94244 37885

साहित्यकार/कलाकारों को दी जाने वाली सहायता हेतु जिला समिति गठित,इसमे सागर के तीन साहित्यकार

साहित्यकार/कलाकारों को दी जाने वाली सहायता हेतु जिला समिति गठित,इसमे सागर के तीन साहित्यकार 
सागर । मध्यप्रदेष शासन संस्कृति विभाग भोपाल के निर्देषानुसार जिले में अर्थाभावग्रस्त साहित्यकार/कलाकारों को दी जाने वाली सहायता के संबंध में समिति का गठन किया गया है। कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक अध्यक्ष होंगी और  प्रभारी अधिकारी वरिष्ठ लिपिक शाखा इसके सदस्य सचिव होंगे। समिति के अन्य सदस्यों में उपसंचालक जनसंपर्क अधिकारी, श्री टीआर त्रिपाठी (अध्यक्ष प्रगतिषील लेखक संघ), डा. अषोक मिजाज (उर्दू साहित्यकार), श्री मुकेश  टाक (संगीतज्ञ) शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर शामिल है।
समिति प्रत्येक आवेदन पत्र में दी गई पूर्ण जानकारी, आवेदक की सेवा, वित्तीय स्थिति एवं उनकी आयु आदि का स्पष्ट परीक्षण कर वित्तीय सहायता स्वीकृत करने की पात्रता पर विचार कर अनुषंसा प्रस्तुत करेगी।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive