Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सहकारिता विभाग इंदौर के डी आर राजेश क्षत्री को राज्य शासन ने किया निलंबित ,यौनउत्पीड़न की शिकायत पर

सहकारिता विभाग इंदौर के डी आर राजेश क्षत्री को राज्य शासन ने किया निलंबित,यौनउत्पीड़न की शिकायत पर 

भोपाल । मध्य प्रदेश शासन सहकारिता विभाग
मंत्रालय ने  राजेश क्षत्री, उप आयुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं इंदौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित  कर दिया है । राजेश क्षत्री सागर में भी पदस्थ रहे है।
विभाग के उप सचिव के जारी आदेश के मुताबिक श्री राजेश क्षत्री. उप आयुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयकसहकारी संस्थाएं इंदौर के विरुद्ध सुश्री दीपाली खण्डेलवाल, सहायक आयुक्त सहकारिता द्वार
यौन उत्पीडन के संबंध में की गई शिकायत प्रथम दृष्टया सत्य प्रतीत होने के कारण
श्री राजेश क्षत्री, उप आयुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं इंदौर को तत्काल
प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

निलम्बन अवधि में श्री राजेश क्षत्री, उप आयुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी
संस्थाएं इंदौर का मुख्यालय कार्यालय आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं
मध्यप्रदेश भोपाल रहेगा। उपरोक्त अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता नियमानुसार देय होगा।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive