Editor: Vinod Arya | 94244 37885

प्रेम प्रसंग में मौत,रेलवे ट्रेक पर मिला शव, मृतक सागर का

प्रेम प्रसंग में मौत,रेलवे ट्रेक पर मिला शव, मृतक सागर का
सागर।सागर में  प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या पर ली। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है । वही पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच शुरू कर दी है।
मोतीनगर थाना क्षेत्र के भूतेव्सर मंदिर रेलवे फाटक के पास देर रात्रि में बीच सागर के पुरव्याऊ टोरी निवासी नीलेश अहिरवार नामक युवक का शव रेलवे ट्रेक पर मिला। इसकी जानकारी पुलिस और परिजनों को दी गई। घटना के पीछे प्रेम प्रंसग की बात सामने आई है। मृतक के भाई भूपेंद्र का कहना है कि नीलेश का भरका में एक लड़की से प्रेम प्रंसग चल रहा था । जिसमे बीस दिन पहले समझौता कराया गया था। कल रात में फोन आया तो नीलेश घर से बाहर निकला। उसके बाद लड़की का फोन आया जिसमे घटना की बात कही। रेलवे ट्रेक पर आए तो नीलेश घायल पड़ा था। भाई को आशंका है कि नीलेश को मारपीट करके रेलवे ट्रेक पर फेंका गया है। घटना स्थल पर युवती भी मौजूद थी ।
सी एस पी आर डी भारदावज का कहना है कि मर्ग कायम कर लिया है । सभी पक्षो की जांच की जा रही है
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive