Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पीड़ित व्यक्ति के साथ केशरवानी समाज ने ज्ञापन सौंपा आई जी को

पीड़ित व्यक्ति के साथ केशरवानी समाज ने ज्ञापन सौंपा आई जी को

सागर। मजदूरों में हुए विवाद के बाद एक मजदूर ने मजदूर के साथ-साथ घटना स्थल से दूर खरीदी कर रहे एक दुकानदार पर भी एससी-एसटी एक्ट का मामला दर्ज करा दिया है। उक्त मजदूर द्वारा एससी एसटी एक्ट की धारा का गलत उपयोग कर रुपए मांगने के आरोप लगाते हुए पीड़ित व्यक्ति के साथ केशरवानी समाज के लोगों ने शुक्रवार को आईजी अनिल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा।

केशरवानी समाज के सदस्यों ने समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी व जिला ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकारिणी अध्यक्ष अखिलेश केशरवानी के साथ पीड़़ित सुनील केशरवानी व समाज के लोगों ने आईजी को ज्ञापन देकर कहा कि 6 जनवरी को सुभानगर वार्ड के बड़े कुआं के पास निवासी संजय रोहितास ने मोतीनगर थाने में रिपोर्ट लिखाई थी कि सुनील केशरवानी, नीलेश यादव एवं संजय रैकवार ने 29 दिसंबर को उसके साथ पगारा क्षेत्र में मारपीट कर जातिगत अपमान किया है। उसका जब दूसरे मजदूरों से झगड़ा हुआ तब 29 दिसंबर को सुनील दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक खुरई रोड स्थित कृषि उपज मंडी में अनाज व्यपारियो के साथ रहा था, लेकिन अपने स्वार्थ के कारण उसने सुनील का नाम भी साथ में जुड़वा दिया। केशरवानी समाज के लोगों ने आईजी से निष्पक्ष जांच की मांग की। केशरवानी समाज के लोगों का कहना है कि गलत रिपोर्ट के कारण उसे 24 घंटे जेल में रहना पड़ा। आईजी ने समाज के लोगों को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस दौरान नगर सभा के प्रहलाद केशरवानी, अमित केशरवानी, तरूण सभा के विकास केशरवानी सहित बड़ी संख्या में समाज के सदस्य मौजूद थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive