संभागीय लता मंगेशकर सुगम संगीत प्रतियोगिता संपन्न
सागर।सभागीय लता मंगेशकर सुगम संगीत प्रतियोगिता 2019-20 आदर्श संगीत महाविद्यालय, सागरके सभागार में आयोजित की गई ।इसमें करीब 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीमती रागिनी श्रीवास्तव एवं प्रतियोगिता के निर्णायक श्प्रकाश
पाठक, अमित दुबे, मितेन्द्र सिंह सेंगर ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। माँसरस्वती की प्रतिमा पर निर्णायकों द्वारा माल्यापर्ण किया गया । महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सरस्वतीवंदना की प्रस्तुति दी।
विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण संस्था सचिव सुभाष कण्डया जेठा भाई पटेल और चनभान चांदवानी द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में श्री आदर्श संगीत महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था । निर्णायकों में श्रीप्रकाश पाठक विदिशा, अमित दुवे जबलपुर, गितेन्द्र सिंह सेंगर खुरई जिला सागर ने पारदर्शिता पूर्वक निर्णयदिया ।
इन्होंने जीती स्पर्धा
जिन प्रतियोगिता का प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लगा उनके नाम इस प्रकार से है ।
अ वर्ग में - प्रथम स्थान - उत्सव गोपाल श्रीवास्तव
द्वितीय स्थान - कु रिया क्षत्री
तृतीय स्थान - कु. अनुज्ञा शर्मा
'ब' वर्ग में - प्रथम स्थान - कु. पायल मल्लिक
द्वितीय स्थान - आशुतोष सिंह चौहान
तृतीय स्थान - कौशल मेहरा
कार्यक्रम का संचालन संभागीय आयोजक/प्राचार्य आदर्श संगीत महाविद्यालय, सागर रागनी श्रीवास्तव द्वाराकिया गया । मंच का संचालन कु. स्वाति यादव ने किया एवं प्राचार्य आदर्श संगीत महाविद्यालय, सागर द्वाराआभार व्यक्त किया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें