Editor: Vinod Arya | 94244 37885

इंस्पायर अवार्ड:सागर का बाल वैज्ञानिक रिक्की जायेगा दिल्ली,

इंस्पायर अवार्ड:सागर का बाल वैज्ञानिक रिक्की जायेगा दिल्ली,
सागर । इंस्पायर अवार्ड मानक 2019-20, म.प्र. राज्य स्तरीय मॉडल प्रदर्शनी एंव प्रोजेक्ट प्रदर्शनी पुराने रविन्द्र कॉलेज पंचशील नगर, भोपाल में 21, 22, 23 जनवरी को सम्पन्न हुई। जिसमें प्रदेश के समस्त जिलों से कुल 226 मॉडलां का प्रदर्शन किया गया। राष्ट्रीय स्तर के लिए 23 श्रेष्ठ मॉडलो का चयन वैज्ञानिकों के पैनल द्वारा किया गया।
सागर संभाग से संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित 11 स्कूल के छात्रों ने सहभागिता ली जिसमें से जिला सागर के विकासखण्ड राहतगढ़ के संकुल केन्द्र पीपरा, की शासकीय माध्यमिक शाला, मानकचौक के छात्र रिक्की अहिरवार एवं मार्गदर्शक शिक्षक श्री मति कृष्णा साहू के मॉडल स्वचलित भूसा रोधित थ्रेसर का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ। सागर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के लिए दिल्ली में सहभागिता करेगें। इस उपलब्धि पर डा. आर.एन. शुक्ला, जेपी सिंहा, डा. महेन्द्र प्रताप तिवारी, डा. गिरीष मिश्रा एवं संकुल परिवार ने बधाई दी है।
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com