लाखा बंजारा झील का काम शुरू करने की मंजूरी दी, स्मार्ट सिटी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने

 लाखा बंजारा झील का काम शुरू करने की मंजूरी दी, स्मार्ट सिटी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 

सागर ।सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय में बारहवीं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष श्रीमती प्रीति मैथिल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बारहवीं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में लााखा बंजारा झील के कार्य को प्रारंभ करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई एवं स्मार्ट रोडस् के निर्माण कार्य में तिली तिराहा से राजघाट तिराहा तक की रोड को शामिल किया गया।
उक्त बैठक में शहर की प्राचीन लाखा बंजारा झील के पुनर्विकास एवं जीर्णोद्धार के कार्य हेतु चयनित एजेंसी की  वित्तीय दरों पर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी एवं चयनित एजेंसी को कार्य प्रारंभ करने हेतु कार्यादेश जारी करने और अनुबंध किये जाने का निर्णय लिया गया। झील के पानी को भी खाली करने हेतु निर्देशित किया गया।
चार स्कूलो में बनेंगे स्मार्ट क्लास रूम
इसके साथ ही स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत चार शासकीय विद्यालयो को स्मार्ट क्लास रूम बनाने पर भी विस्तृत चर्चा की गई एवं उक्त कार्य में शहर की प्रमुख चार शासकीय विद्यालयो को सम्मिलित किया गया है, जैस एक्सीलेंस स्कूल, एम.एल.बी नं.1, पं.रविशंकर स्कूल एवं लक्ष्मीपुरा में स्थित मौराजी स्कूल सम्मिलित है।
सागर शहर के अंतर्गत निर्माण की जाने वाली 5  स्मार्ट रोड के कार्य में सिविल लाईन चैराहे से तिली तिराहा तक रोड निर्माण के प्रस्तावित कार्य में राजघाट तिराहा तक की रोड को उक्त कार्य में शामिल किये जाने का निर्णय लिया गया एवं उक्त कार्य हेतु शीघ्र निविदा जारी किये जाने का निर्देश दिये गये।
यह भी रहे अन्य महत्वपूर्ण विषय
 शहर की धरोहर डफरिन हाॅस्पिटल को हेरिटेज कन्जर्वेशन के अंतर्गत सौंदर्यीकरण किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।
 शहर में इंक्यूवेशन सेंटर के निर्माण करने हेतु चर्चा की गई।
 नगर निगम स्टेडियम पर इंटीग्रेटिड स्पोर्टस् काॅम्पलेक्स का निर्माण किये हेतु कंसल्टैंट को जल्द से जल्द डी.पी.आर कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
उक्त बैठक में जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष श्रीमति प्रीति मैथिल नायक, आयुक्त सह कार्यकारी निदेश  आर.पी.अहिरवार, अन्य निदेशको में  जी.एस.सलूजा (अधीक्षण यंत्री, नगरीय प्रशासन एवं विकास, भोपाल), श्री जी.पी.सिंह (मुख्य अभियंता, म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.क.लि.), स्वतंत्र निदेशक  नबरून भट्टाचार्य, श्रीमति बिंदु नायर, स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  राहुल सिंह राजपूत, कंपनी सेक्रेटरी श्री रजत गुप्ता एवं पी.एम.सी. के टीम लीडर व एक्सपर्ट की उपस्थिती रही। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें