गणतंत्र दिवस उत्साह से मनाया सरस्वती शिशु मंदिर में

गणतंत्र दिवस उत्साह से मनाया सरस्वती शिशु मंदिर में
सागर। विद्या भारती सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोतीनगर सागर में ७१वें गणतंत्र दिवस के समारोह पूरे उत्साह के साथ मनाया गया।  इसके  मुख्य अतिथि डॉ मोनिका जैन ,कार्यक्रम अध्यक्ष अर्पित पाण्डेय विशिष्ट अतिथि मुकेश हरयानी व साधना मिश्रा थी। कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण उपरांत राष्ट्र गान किया गया,तदोपरांत मां सरस्वती, मां भारती व महापुरुषों के छायाचित्रों पर माल्यार्पण किया बहिन अनुज्ञा, कृतिका,तेजल द्वारा,दीप मंत्र व मां सरस्वती की वंदना संगीत पर प्रस्तुत की गई। अतिथि परिचय प्राचार्य राजकुमार ठाकुर एवं स्वागत बाबूलाल सेन प्रधानाचार्य ने किया। कार्यक्रम अध्यक्ष अर्पित पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि युग से युवा अर्थात् स्वामी विवेकानंद के विचारों को प्रदान करते हुए कहा कि वह अपने विचारों के लिए पहचाने गए जिन्होंने विदेश में भी भारत का नाम योग से प्रकाशित कराया। डॉ वंदना गुप्ता ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि डॉ मोनिका जैन ने कहा कि भारत अपनी वीरता के लिए ही पहचाना जाता है यह वह धरती है जिसमें मां दुर्गा, रानी लक्ष्मीबाई, दुर्गावती, यशोदा, महाराणा प्रताप, शिवाजी ने जन्म लिया है।भारत अजेय था और अजेय रहेगा पर हमारे मन में राष्ट्र प्रेम की भावना रहना चाहिए। कार्यक्रम के विशेष आकर्षण पी.टी.सी.मैदान में रहा जहां मुख्य अतिथि मंत्री हर्ष यादव एवं विशाल जनसमूह के मध्य सांस्कृतिक कार्यक्रम  प्रर्दशित कर उसमें प्रथम (विजेता)स्थान प्राप्त कर जनता की करताल ध्वनि से आकाश गुंजायमान क्या दिया। कार्यक्रम में मनोज नेमा,रीना ज्योतिषी,अंजू देवलिया,रश्मि रावत, वंदना कुशवाहा, कविता बाजपेयी,मंजू राय, वर्षा साहू, वर्षा पटेल ,बालकेश ठाकुर, प्रदीप सूबेदार, प्रदीप नामदेव रणवीर सिंह ठाकुर व समस्त आचार्य परिवार , अभिभावकों का सहयोग सराहनीय रहा।
सरस्वती शिशु मंदिर कर्रापुर
सरस्वती शिशु मंदिर कर्रापुर में 71वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विद्यालय समिति के अध्यक्ष  लक्ष्मीनारायण तिवारी ने मां भगवती व राष्ट्रीय ध्वज का पूजन अर्चन कर  ध्वजारोहण किया इसके बाद पंचायत मैदान पर विद्यालय की बहिनों द्वारा सैनिक भेष में पुलवामा ओर उरी हमले पर बहुत ही सुंदर और मार्मिक नृत्य नाटिका का प्रस्तुतिकरण किया जिसे देखकर सबकी आँखों से आंसू बहने लगे नाटक में पुलवामा बस विस्फोट को देखकर उपस्थित हर एक व्यक्ति स्तब्ध ओर आंखों में आँशु लिए रह गया पंचायत समिति ने बहिनों को प्रथम पुरस्कार के रूप में सम्मानित किया और सभी सैनिक बहिनो के जज्बे को देखकर सलामी दी तिलक वंदन किया साथ ही कार्यक्रम की  तैयारी  आचार्य संदीप मिश्रा और नीतिमा अग्निहोत्री के निर्देशन में हुई  कार्यक्रम में श्री गोविंद सिंह जी ठाकुर श्री रामदास राठौर श्री विक्रम सिंह ठाकुर श्री चंदन जैन श्री सौरभ समैया श्री गोविंद शर्मा श्री नवलकिशोर यादव जी उपस्थित रहे अतिथि स्वागत श्री ब्रजेश जी तिवारी और मंच संचालन संदीप मिश्रा ने किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें