Editor: Vinod Arya | 94244 37885

परिचय सम्मेलन में जैन युवक-युवतियों ने मंच पर दिया परिचय , संजोग समिति का आयोजन

परिचय सम्मेलन में जैन युवक-युवतियों ने मंच पर दिया परिचय , संजोग समिति का आयोजन
सागर। संजोग समिति द्वारा आयोजित जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन का समापन हो गया दूसरे दिन 100 से अधिक युवक-युवतियों ने मंच पर आकर के अपना परिचय दिया 16 वर्षों से चल रहे इस परिचय सम्मेलन में  मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र राजस्थान उत्तर प्रदेश गुजरात आदि स्थानों से युवक युवतियों के साथ उनके अभिभावक साथ आए थे। संजोग समिति के सदस्यों ने मंच पर उपस्थित हुए युवक युवतियों को उपहार स्वरूप गिफ्ट भी  दी। इस अवसर पर शालिनी जैन दमोह प्रियंका जैन सागर प्रियंका जैन भानपुरा मंदसौर संगीता जैन सागर पूनम जैन सिलवानी प्रिया मलैया गढ़ाकोटा वंदना जैन सागर रचना जैन बीना आवाज सुनाई दी ना खुशबू जैन सिलवानी प्रियंका जैन टीकमगढ़ दीपिका जैन सागर लवली जैन अशोकनगर स्वेच्छा जैन टीकमगढ़ सपना जैन सागर साक्षी जैन खुरई संगीता जैन बिलासपुर अनुभव जैन कोटा राखी जैन ललितपुर स्वीटी जैन ललितपुर केस अभिनव जैन अमन जैन विकास जैन नितिन आशीष जैन जितेंद्र सिंघई आनंद नायक सिद्धार्थ जैन सत्येंद्र स्वप्निल नितिन जयंत अर्बन समीर अर्पित इंजीनियर सौरभ विवेक जैन भानु जैन कोटा मोहित जैन अजय मलैया ऋषभ जैन स्वतंत्र जैन प्रफुल्ल जैन ललितपुर प्रांशु जैन ललितपुर राहुल इमलिया सागर ने मंच पर आकर अपना अपना परिचय दिया । सागर पंचकल्याणक धर्मेंद्र बने  आनंद  स्टील नीटू जैन स्टील का स्वागत  किया गया ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से देवेंद्र जेना ऋषभ जैन गढ़ाकोटा मुकेश जैन ढाना मुकेश खमकुआं ऋषभ जैन डबडेरा अजय लंबरदार रजनीश जैन जयंत जैन मुकेश मोदी तरुण कोयला, सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। पूर्व विधायक सुनील जैन, दीप्ति चंदेरिया, उषा स्टील,नीलू पड़ा, तृप्ति जैन ,रश्मि नायक, सुषमा जैन, नीलू जैन, रीना जैन , ऋचा जैन नायब तहसीलदार प्रिंसी जैन,ऋतु जैन और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद देवरी पूजा जैन भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive