शांति और अहिंसा के प्रतीक है महात्मा गांधी:पूर्व मंत्री सुरेंद्र चोधरी
सागर। ब्लाक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया के तत्वाधान में राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर पूरी श्रृद्धा एवं गरिमा के साथ श्रृद्धांजली सभा का आयोजन नगर पालिका मकरोनिया क्षेत्र में म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी जी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पूज्य महात्मा गांधी जी के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर की गई। श्रृद्धांजली सभा को संबोधित करते हुए म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि विश्व पटल पर पूज्य महात्मा गांधी जी सिर्फ एक नाम ही नहीं बल्कि शांति और अंहिसा का प्रतीक है जिस प्रकार सत्यागृह, शांति और अंहिसा के मार्ग पर चलते हुए पूज्य बापू जी ने अंग्रेजों को भारत छोडने पर मजबूर कर दिया था जिसका कोई दूसरा उदाहरण विश्व इतिहास में देखने को नहंी मिलता। ब्लाक कांगेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी ने कहा कि आज पूज्य महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि पर बापू की स्मृतियों का स्मरण और उनके बताये हुये मार्गो पर चलना ही पूज्य बापू के लिए हमारी सच्ची श्रृद्धाजंली होगी। श्रृद्धांजली सभा में एल्डरमेन आर.आर पाराशर, पुष्पेन्द्र सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान, एड. कमलेश ठाकुर, वीरेन्द्र गौतम, एड. मनोज यादव, जीवनलाल सेन, अमोल सिंह राजपूत, मोतीलाल पटैल आदि ने पूज्य महात्मा गांधी जी के जीवन पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए उकने बताये हुए मार्गों पर चलने की बात कही। कार्यक्रम में अमित नायक, बिहारी कुर्मी, अंबुज चौहान, बलराम साहू, महेश सेन, बुंदेल सेन, डॉ. महमूद, सुनील चौधरी, राजेश ठेकेदार, राजा बुंदेला, शंकर दाउ, डा. कैलाश राठौर, झलकन चौधरी, नवीन वर्मा, नीरज कुशवाहा, निशंात आठिया, अभिषेक पाण्डेय, टीकाराम उदया, विजय अहिरवार, गुड्डू रैकवार आदि कांगेसजन मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें