Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जेब से निकाले दस रुपए, विवाद हुआ तो एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या

जेब से निकाले दस रुपए, विवाद हुआ तो एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या 
सागर। सागर जिले के बांदरी में एक ऐसा   मामला सामने आया है जिसमे एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की जेब मे से दस रुपया चाय की दुकान पर निकाल  लिए। यह मजाक विवाद में बदल गया। दोस्त ने दूसरे दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। कुल्हाड़ी मारकर हत्या करदी
 घटना के बाद आरोपी फरार है। 
सागर जिले के बांदरी कस्बे  की घटना  है। मृतक का नाम लक्ष्मण अहिरबार है। घटना के बारे में पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मृतक लक्ष्मण अहिरबार अपने दोस्त सुन्दर ओर लच्छू के साथ चाय की दुकान पर खड़ा हुआ था ।जहां मृतक लक्ष्मण ने सुंदर की जेब से 10 रुपए निकाल लिए जिस पर उसका लच्छू से विबाद हो गया  । विबाद के दौरान लच्छू ने  घर से कुल्हाड़ी लाकर लक्ष्मण की गर्दन पर प्रहार कर दिया । उसे घायल अवस्था मे असपताल लाया गया। जिससे उसकी ज्यादा ख़ून बहने सेमौत हो गयी। एसआई बांदरी थाना रवि भूषण पाठक ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया। आरोपियो की तलाश जारी है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive